फ्लैट में लगे बल्ब के होल्डर में कैमरा छिपा महिला सिपाही के प्राइवेट मोमेंट को किया रिकॉर्ड
गाजियाबाद से ऐसा मामला सामने आया है, जिसने हर किसी को सकते में डाल दिया है. दरअसल महिला इंस्पेक्टर के कमरे में स्पाई कैमरा मिला है. इस कैमरे से महिला इंस्पेक्टर की अश्लील वीडियो बनाई जा रही थी.
ADVERTISEMENT

फ्लैट में लगे बल्ब के होल्डर में कैमरा छिपा महिला सिपाही के प्राइवेट मोमेंट को किया रिकॉर्ड
Ghaziabad News: रूम-बाथरूम में स्पाई कैमरा लगे होने की खबरे आपने अक्सर देखी-सुनी होगी. अक्सर होटल कमरों में स्पाई कैमरा लगे होने के मामले सामने आते रहते हैं. मगर आज हम आपको जो मामला बताने जा रहे हैं, उसे सुन आप भी सन्न रह जाएंगे और सवाल करेंगे कि क्या कोई पति अपनी पत्नी और कोई भाई अपनी बहन के साथ ऐसा कर सकता है? दरअसल इस बार स्पाई कैमरा का शिकार कोई आम इंसान नहीं बल्कि खुद उत्तर प्रदेश पुलिस की महिला इंस्पेक्टर हुई है.









