बांदा: स्कूल में घुसकर शोहदे ने महिला टीचर को छेड़ा और की अश्लील बातें, उसने छोड़ी टीचिंग

Banda News: यूपी के बांदा में एक सरकारी स्कूल की टीचर ने स्कूल जाना बंद कर दिया है. आरोप है कि एक शोहदे ने स्कूल…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

Banda News: यूपी के बांदा में एक सरकारी स्कूल की टीचर ने स्कूल जाना बंद कर दिया है. आरोप है कि एक शोहदे ने स्कूल में घुसकर महिला टीचर से छेड़खानी की और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी. इससे परेशान होकर महिला ने पुलिस में शिकायत की और पुलिस कहा कि जब तक गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक वह स्कूल पढ़ाने नहीं जाएगी. टीचर की ऐसी बात सुनकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

स्कूल में घुसकर शोहदे ने महिला टीचर को छेड़ा

यह मामला नरैनी थाना कोतवाली इलाके का है. यहां एक कन्या प्राथमिक स्कूल की एक महिला टीचर ने पुलिस से शिकायत कर बताया कि ’18 जुलाई को स्कूल बंद होने के समय गांव का एक व्यक्ति स्कूल में घुस आया. मेरी क्लास में आकर अश्लील हरकतें करने लगा, मेरा नकाब पकड़कर खींचने लगा. मना करने पर गालियां देने लगा, साथ ही कहा कि मुझे तुम्हारे साथ लेटना है. विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया. मेरी आवाज सुनकर बगल की क्लास में पढ़ा रहे टीचर आए उन्होंने मेरी जान बचाई.’

महिला टीचर के अनुसार, आरोपी एक हजार रुपये की मांग कर रहा था. पीड़ित टीचर ने पुलिस से यह भी कहा कि जब तक शोहदे की गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक वह स्कूल पढ़ाने नही जाएगी. महिला टीचर शोहदे से डरी हुई है. उसने पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

यह भी पढ़ें...

DSP नितिन कुमार ने बताया कि ‘थाना नरैनी पर स्कूल की एक शिक्षा मित्र ने सूचना दी कि एक शोहदा ने उससे छीटाकशी और छेड़खानी की. इस पर तत्काल मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले में प्रभावी कार्रवाई की जा रही है.’

    follow whatsapp