बांदा: एक और मासूम पर कुत्ते का जानलेवा हमला, चेहरे को किया लहूलुहान, अस्पताल में भर्ती

Banda News: यूपी के बांदा में एक आवारा कुत्ते ने घर के बाहर खेल रहे एक मासूम पर हमला कर दिया, जिससे वो बुरी तरह…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

Banda News: यूपी के बांदा में एक आवारा कुत्ते ने घर के बाहर खेल रहे एक मासूम पर हमला कर दिया, जिससे वो बुरी तरह घायल हो गया. कुत्ते के हमले से मासूम बुरी तरह घायल हो गया. आनन-फानन में परिजनों ने खून से लथपथ अवस्था में बच्चे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरो ने इलाज के बाद हालात बिगड़ती देख मेडिकल कालेज रेफर कर दिया. कुत्ते ने बच्चे के चहरे पर बुरी तरह से काटा है.

मामला पैलानी थाना के पैलानी गांव का है, जहां देर शाम 2 वर्षीय मासूम अंश घर के बाहर खेल रहा था. उसी दौरान एक आवारा कुत्ता आ धमका और उसने मासूम पर बुरी तरह से हमला कर दिया.

मामसू को कुत्ते ने बुरी तरह से घायल कर दिया. बच्चे की रोने की आवाज सुनकर परिजन और मुहल्ले वाले बचाने को दौड़े तब जाकर मासूम की जान बच पायी. आवारा कुत्ता की हमले की घटना से इलाके में हड़कम्प मचा हुआ है. परिजनों ने बताया कि खेलते खेलते रोने की आवाज सुनाई दी, देखा तो कुत्ता काट रहा था. हमारे बच्चे के चेहरे के अलावा हाथ मे भी काट लिया है. परिजन ने बताया कि बच्चे को तत्काल जसपुरा के अस्पताल लेकर गए, प्रथमिक इलाज करके डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कालेज रेफर कर दिया है.

यह भी पढ़ें...

इस घटना के शिकायत करने के सवाल पर परिजन ने कहा कि किसी का पालतू कुत्ता नहीं है. फिलहाल अभी मासूम का इलाज मेडिकल कालेज में भर्ती करके किया जा रहा है. हालात बेहद गंभीर है. वहीं जिला अस्पताल के डॉक्टर पीके गुप्ता ने बताया कि एक पैलानी थाना से बच्चे को भर्ती कराया गया है, जिसको एक कुत्ते ने काटा है. जसपुरा से रेफर किया गया है, चेहरे पर गंभीर घाव के निशान है. प्राथमिक इलाज के बाद मेडिकल कालेज रेफर किया गया है, वहां उसका इलाज किया जा रहा है. इस मामले में थाना प्रभारी पैलानी कुलदीप कुमार का कहना है मामले की जानकारी नहीं है, यदि कोई शिकायत प्राप्त होती है तो जांच करके आवश्यक कार्यवाही की जाएगी.

कानपुर में बोले सीएम योगी- ‘छेड़खानी की तो अगले चौराहे पर पुलिस कर देगी ढे़र’

    follow whatsapp