देवरिया हत्याकांड : दुबे परिवार के घर पहुंचे अखिलेश यादव ने दी श्रद्धांजलि, बेटे ने मिलने से कर दिया था मना

राम प्रताप सिंह

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Uttar Pradesh News : देवरिया में बीते 2 अक्टूबर को जमीनी विवाद में 6 लोगों की हत्या कर दी गई थी. इस मामने ने पूरे यूपी को हिला कर रख दिया था. यूपी के देवरिया कांड (Deoria Murder Case) में हुई छह हत्याओं के बाद सियासत जारी है. वहीं सोमवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव देवरिया पहुंचे और पीड़ित परिवारों से मुलाकात की. इस दौरान वह हत्याकांड में मारे गए दुबे परिवार के पांच लोगों के चित्र पर श्रद्धांजलि दी और प्रेमचंद यादव के परिवार से भी मुलाकात की.

दुबे परिवार के घर गए अखिलेश यादव

वहीं देवरिया पहुंचे अखिलेश यादव ने सत्यप्रकाश दुबे के मृतक परिवार को श्रद्धांजलि दी. हांलाकि सत्यप्रकाश दुबे बड़े बेटे देवेश दुबे से अखिलेश यादव की मुलाकात नहीं हो सकी. बता दें कि देवेश दुबे ने पहले ही सपा प्रमुख से मिलने से मना कर दिया था. वहीं मृतक परिवार को श्रद्धांजलि देने के बाद अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, ‘वो परिवार नहीं मिलना चाहता वो उसकी भावना है, हो सकता है उसके बेटे की भावना ना भी हो, कुछ नेता है जो उसको समझा रहे होंगे.’

सपा प्रमुख ने उठाए ये सवाल

देवरिया पहुंचे अखिलेश यादव ने आगे कहा कि, ‘मैं मानता हूं डीएम ने जो बात कही कि रिटेलिएशन में घटना हुई.प्रेम यादव की जान नहीं जाती तो किसी की जान नहीं जाती. आखिरकार सरकार क्यों इस बात को छुपाना चाहती है कि प्रेम यादव को बुलाकर के मारा और किसने मारा.’

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

देवेश दुबे ने मिलने से कर दिया था मना

बता दें कि देवेश दुबे ने पहले ही कहा था कि वह अखिलेश यादव से नहीं मिलना चाहता. देवेश का आरोप है कि समाजवादी पार्टी की ही सरकार में उसकी जमीन का अवैध बैनामा हुआ. उसकी जमीन पर सपा सरकार में ही अवैध कब्जा हुआ और उसके परिवार को इंसाफ नहीं मिला. देवेश ने इस दौरान ये भी कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में ही प्रेम चंद्र यादव को राइफल मिली थी. इसी राइफल की नोक पर हमारा घर भी नहीं बनने दिया गया. हमें परेशान किया गया. इसलिए हम अखिलेश यादव से मुलाकात नहीं करेंगे.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT