मुसलमान किसी की बातों में आकर गुमराह न हों: बीजेपी नेता सैयद जफर इस्लाम

जगत गौतम

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

मुरादाबाद में ईद मिलन समारोह में पहुंचे राज्यसभा सांसद और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. सैयद जफर इस्लाम ने मुसलमानों से अपील की है कि वे किसी की बातों में आकर गुमराह न हों.

सैयद जफर इस्लाम ने कहा, “प्रदेश में हो या देश, हमारी पार्टी का एक ही मकसद रहता है सब लोग, एक साथ बिना भेदभाव के एकजुट होकर रहें. लोग गुमराह कर देते हैं हमारी कम्युनिटी के लोगों को, उस गुमराही से निकालने की मैंने एक कोशिश की है.”

मुरादाबाद के महाराजा अग्रसेन डिग्री कॉलेज में आयोजित ईद मिलन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सैयद जफर इस्लाम शामिल हुए.

उन्होंने कहा, “मुरादाबाद में दो काम से आया था. एक तो काम ये है कि यहां पर बड़ा हादसा हुआ था, जिसमें कई बच्चों की मौत हो गई थी. मैं अपने पार्टी के नेतृत्व के तौर पर जिलाध्यक्ष पार्टी के साथ गया पीड़ित परिवार से मिलने गया. उनको महसूस और एहसास दिलाने के लिए कि पार्टी और सरकार उनके साथ ऐसे दुख के समय खड़ी है.’

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बीजेपी नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशनुसार जिला प्रशासन पीड़ित परिवार की हर संभव मदद करने की कोशिश करेगा.

बीजेपी सरकार ने पिछली कोरोना लहर की भयावहता से कोई सबक नहीं सीखा: अखिलेश यादव

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT