आगरा के जिलाधिकारी पर बैठक में BDO ने बोला हमला, दी जान से मारने की धमकी! ये थी वजह
आगरा के जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी पर एक बैठक के दौरान उनके ही एक अधिकारी ने हमला बोल दिया. खंड विकास अधिकारी (BDO) अनिरुद्ध सिंह चौहान पर जिलाधिकारी के साथ मारपीट की कोशिश और अभद्रता का आरोप लगा है.
ADVERTISEMENT

Agra News: उत्तर प्रदेश में आगरा के जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी पर एक बैठक के दौरान उनके ही एक अधिकारी ने हमला बोल दिया. बता दें कि खंड विकास अधिकारी (BDO) अनिरुद्ध सिंह चौहान पर जिलाधिकारी के साथ मारपीट की कोशिश और अभद्रता का आरोप लगा है. मिली जानकारी के अनुसार, मीटिंग में अनिरुद्ध सिंह चौहान ने जिलाधिकारी पर शारीरिक हमला कर हाथापाई करने का प्रयास किया. आरोप है कि इस दौरान अनिरुद्ध सिंह चौहान ने जिलाधिकारी के साथ गाली गलौच की. बैठक में खंड विकास अधिकारी ने सबके सामने कथित तौर पर जिलाधिकारी को जान से मरने की भी धमकी दे डाली. मामले में पुलिस ने एफआईर दर्ज कर ली है.









