टमाटर के बाद अब अदरक की बारी! बस्ती में चोरों ने लाखों के अदरक पर किया हाथ साफ, जानें

संतोष सिंह

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Basti News: इन दिनों टमाटर और अदरक की कीमतों ने आम आदमी को हिला कर रख दिया है. इनके दामों में इजाफा होते ही अब चोरों की नजर भी टमाटर और अदरक पर आ चुकी है. पिछले दिनों यूपी के कई शहरों से टमाटर चोरी की घटनाएं सामने आई थी, मगर अब यहां से अदरक की चोरी की वारदात सामने आई है. 

बता दें कि यूपी के बांदा में चोरों ने लाखों रुपये के अदरक को चुरा लिया. दरअसल चोर, अदरक से लदे ट्रक में से ही अदरक को उड़ा ले गए. मिली जानकारी के मुताबिक, इस ट्रक में करीब 50 बोरी अदरक रखा हुआ था. हैरानी की बात यह है कि जिस जगह पर अदरक की चोरी हुई है,  वहां से पुलिस चौकी महज चंद कदम की दूरी पर है. 

लाखों का अदरक चोरी

दरअसल बस्ती जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर खड़े एक ट्रक को चोरों ने उस समय निशाना बनाया, जब ट्रक ड्राइवर खाना खाने गया था. मिली जानकारी के मुताबिक, जैसे ही ट्रक ड्राइवर खाना खाकर लौटा तो उसने देखा कि उसके ट्रक में लदी हुई अदरक के करीब 50 बोरे गायब हैं. 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

ड्राइवर का कहना है कि अदरक लेकर वह पश्चिम बंगाल से दिल्ली की ओर चला था, क्योंकि उसका घर कप्तानगंज के एनएच 28 पर पड़ता है. इसलिए वह ट्रक को खड़ा करके अपने घर खाना खाने चला गया था. ट्रक डाइवर के मुताबिक, वापस आकर जब उसने देखा तो ट्रक में लदे कई बोरी अदरक गायब हो चुके थे, जिसकी कीमत लाखों में थी.  

200 से 250 रुपए तक बिक रहा है अदरक

आपको बता दें कि इन दिनों अदरक फुटकर बाजार में 200 से 250 रुपए किलो तक बिक रहा है. माना जा रहा है कि इसी को देखते हुए चोरों ने 50 बोरी अदरक पर हाथ साफ कर दिया. फिलहाल पुलिस ने तहरीर दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है.

ADVERTISEMENT

इस मामले पर (डिप्टी एसपी) विनय चौहान ने कहा, “कप्तानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ट्रक से सामान चोरी की सूचना मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.”

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT