बरेली: चार्जिंग में लगे मोबाइल में हुआ तेज धमाका, पास लेटी मासूम की हुई दर्दनाक मौत
बरेली में एक ऐसा हादसा हो गया जो न केवल झकझोर देने वाला है बल्कि उन परिवारों के लिए अलार्मिंग भी है जो बच्चों के…
ADVERTISEMENT

बरेली में एक ऐसा हादसा हो गया जो न केवल झकझोर देने वाला है बल्कि उन परिवारों के लिए अलार्मिंग भी है जो बच्चों के पास मोबाइल रख देते हैं, उनके पास ही उसे चार्ज में लगा देते हैं, और तो और वे उनके हाथ में मोबाइल पकड़ा देते हैं. जिस परिवार के साथ ये हादसा हुआ वो गम में डूबा हुआ है. मां ने जिस 8 माह की मासूम को नहलाकर, तैयार कर सुलाया था उसे मोबाइल बैटरी ने मौत की नींद सुला दिया. अब मां पछता रही है कि काश बच्ची के पास मोबाइल न रखा होता.









