अर्जुन से शादी के लिए मुस्कान ने त्यागा इस्लाम धर्म, कुछ ऐसे शुरू हुई दोनों की लव स्टोरी
Bareilly News: प्यार के आगे अक्सर धर्म की दीवार टूट जाती है. एक बार फिर कुछ ऐसा ही मामला यूपी के बरेली से सामने आया…
ADVERTISEMENT
Bareilly News: प्यार के आगे अक्सर धर्म की दीवार टूट जाती है. एक बार फिर कुछ ऐसा ही मामला यूपी के बरेली से सामने आया है. यहां मुस्लिम युवती मुस्कान ने हिंदू धर्म को अपनाकर अपने प्रेमी अर्जुन से विवाह किया. मुस्कान ने इस्लाम धर्म त्यागकर पहले हिंदू धर्म अपनाया और फिर हिंदू रीति रिवाजों के साथ विवाह कर लिया.
बता दें कि ये विवाह बरेली के अगस्त मुनि आश्रम में हुआ. मुस्कान का कहना है कि वह अब से अपने पति अर्जुन के साथ ही रहेगी. इसी के साथ मुस्कान ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है. मुस्कान का कहना है कि उसे और अर्जुन को उसके परिवार वालों से जान का खतरा है.
4 साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग
मिली जानकारी के मुताबिक, मुस्कान बदायूं जिले के गोराई गांव की रहने वाली हैं. युवक के रिश्तेदार भी इस गांव में रहते हैं. मुस्कान ने अपनी मर्जी से ही अर्जुन सागर के साथ शादी की है. दोनों की शादी करवाने वाले पंडित के.के शंखधार ने बताया कि दोनों के तमाम कालजात चेक करने के बाद ही शुद्धिकरण की प्रक्रिया करके दोनों का विवाह करवाया है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
कैसे हुआ मुस्कान को अर्जुन से प्यार
मुस्कान के मुताबिक, अर्जुन अक्सर गांव में अपनी रिश्तेदारी में आता-जाता रहता था. इसी दौरान उन दोनों की मुलाकात हुई थी. उसे समय लॉकडाउन लगा हुआ था. मुलाकात धीरे-धीरे दोस्ती में बदल गई और दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई.
मुस्कान का कहना है कि अर्जुन और उसने साथ जीने-मरने की कसम खाई और शादी करने का तय किया. मगर ये आसान नहीं था. मुस्कान ने आगे बताया कि इसी दौरान उन दोनों को बरेली के अगस्त मुनि आश्रम के बारे में पता चला और दोनों ने यहां आकर शादी कर ली.
ADVERTISEMENT
परिवार से है जान का खतरा
दुल्हन मुस्कान का कहना है कि उसने हिंदू धर्म को अपना लिया है. उसने इस्लाम धर्म छोड़ दिया है. ऐसे में उसे और उसके पति अर्जुन को उसके मायके वालों से जान का खतरा है. बता दें कि मुस्कान ने पुलिस अधिकारियों से मुलाकात करके सुरक्षा की गुहार लगाई है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT