बरेली में टायर फटने के चलते ट्रक से टकराई कार, 8 लोगों की जिंदा जलकर मौत
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में शनिवार देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. दरअसल, यहां नैनीताल हाईवे पर कार और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई.
ADVERTISEMENT
Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में शनिवार देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. दरअसल, यहां नैनीताल हाईवे पर कार और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे के चलते कार सवार सभी लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई. खबर मिली है कि 8 लोगों की मौत हुई हैं. वहीं, बरेली के एसएसपी ने इसकी पुष्टि की है.
हादसे के बारे में बताते हुए बरेली के एसएसपी ने कहा, “भोजीपुरा के पास हाईवे पर हुआ हादसा. ट्रक से कार टकरा गई. कार घिसटती गई और फिर उसमें आग लग गई. कार सेंट्रली लॉक थी, इसलिए आग लगने से कार में मौजूद लोगों की जान चली गई. शवों को बाहर निकाल लिया गया है. इनमें 7 वयस्क और एक बच्चा है. शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है.”
#WATCH | Bareilly, Uttar Pradesh: Bareilly SSP Ghule Sushil Chandrabhan says, "Near Bhojipura, an accident occurred on the highway… A car collided with a truck. The car got dragged and then caught fire… The car was centrally locked, hence the people inside the car lost their… pic.twitter.com/HtfUUB8bSK
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 10, 2023
मिली जानकारी के अनुसार, बहेड़ी के नरायण नगला निवासी फुरकान ने बरेली में शादी समारोह में जाने के लिए कार की बुकिंग कराई थी. फुरकान परिवार समेत बरात से लौटकर रात पौने 11 बजे वापस बहेड़ी जा रहे थे. बताते हैं कि भोजीपुरा थाने से करीब सवा किमी बहेड़ी दिशा मे दभौरा गांव के पास अचानक कार का टायर फट गया. इससे कार असंतुलित होकर डिवाइडर को फांदकर दूसरी दिशा में चली गई.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
इसके बाद कार सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई. जोरदार आवाज के साथ कार में आग लग गई. पता चला है कि घटना के बाद ट्रक ड्राइवर और हेल्पर मौके से फरार हो गए.
ADVERTISEMENT