‘अपने बॉयफ्रेंड का आकर लाश ले जाओ’, फोन पर झूठी खबर सुन गर्लफ्रेंड ने लगा ली फांसी

कृष्ण गोपाल यादव

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के बरेली में एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. जहां एक लड़की ने इसलिए आत्महत्या कर लिया क्योंकि किसी ने फोन कर उसके बॉयफ्रेंड की हत्या की झूठी खबर दी. इसके बाद सदमे में आकर गर्लफ्रेंड ने फांसी लगाकर जान दे दी. फांसी के फंदे पर बेटी का लटका हुआ शव देखा परिवार में कोहराम मच गया. तुरंत ही पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने शव को उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

गर्लफ्रेंड ने लगा ली फांसी

बता दें कि बरेली के थाना बारादरी क्षेत्र के संजय नगर इलाके में एक सैलून पर आलोक नामत युवक की बेरहमी से पिटाई की गई. आरोप है कि मोहल्ले के कुछ लड़के उन दोनों परिवारों की नजदीकी से रंजिश मानते थे. आरोप लगाया कि जब युवक हेयर सैलून की दुकान बंद कर रहा था. तभी उन लड़कों ने वहां जाकर उसकी जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद उससे रुपये और मोबाइल लूट लिया. युवक की गर्लफ्रेंड पर एक मैसेज भेज दिया कि उसकी हत्या कर दी गई. इसके बाद सदमे में आकर किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

फोन पर आई झूठी खबर

फोन पर ये भी कहा गया कि लड़के की लाश यहां पर पड़ी है, लाश को उठाकर ले जाए. यह सुनते ही युवती सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाई और उसने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. परिवार के लोगों ने जब युवती को फंदे से लटके हुए देखा तो कोहराम मच गया. दरवाजा तोड़कर किसी तरह युवती के शव को बाहर निकाला गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

शादी की चल रही थी बात

बताया जा रहा है कि संजय नगर इलाके में होली चौराहे की रहने वाली 16 वर्षीय युवती की दोस्ती जोगी नवादा के गोसाई कोटिया के 17 वर्षीय युवक से हो गई थी. जल्द ही दोस्ती प्यार में बदल गई और एक दूसरे को चाहने लगे दोनों में प्यार बढ़ गया. लेकिन परिवार के लोगों को दोनों का प्यार पसंद नहीं था. इस बात को लेकर आए दिन घर में कहासुनी भी होती थी. लड़का 11वीं का छात्र था और शहर में एक सैलून भी चलाता था. कुछ दिनों पहले दोनों की शादी की बात भी हुई थी लेकिन परिवार के लोगों को रिश्ता पसंद नहीं आया.

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

आरोप है कि आकाश ठाकुर और उनके साथियों ने मिलकर युवक की दुकान में पिटाई कर दी और इसकी सूचना उसकी प्रेमिका को दी. प्रेमिका ये सदमा सह नहीं पाई और आत्महत्या कर ली. वहीं आरोपी की तलाश में पुलिस जगह-जगह दबिश भी दे रही है. घटना के बाद से आरोपी मौके से फरार हैं. पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही ही कि किसका फोन आया था और फोन पर क्या बातें हुईं.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT