बांदा : कोबरा सांप से खेलना सपेरे को पड़ गया महंगा, अब अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच रहा है जूझ

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Banda News : उत्तर प्रदेश के बांदा में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक सपेरे को कोबरे से खेलना महंगा पड़ गया. सपेरा एक घर मे कोबरे को पकड़ने गया था, उसी दौरान वह पकड़कर उससे खेलने लगा, लेकिन अचानक उसने डस लिया जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी. परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे जहां से उसे हालत गंभीर होने के चलते हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. जहां वो जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है.

सपेरे को सांप से खेलना पड़ा भारी

मामला पैलानी थाना के पिपरहरी गांव का है. जहां सोमवार शाम एक सपेरा गांव में एक घर मे निकले कोबरे को पकड़ने गया था, उसी दौरान उसने पकड़ तो लिया लेकिन पकड़ने के बाद उससे खेलने लगा. हाथ और गले मे रखकर मौजूद भीड़ को करतब दिखाने लगा, उसको खिलाने लगा, लेकिन गुस्साए कोबरे ने मौका पाकर सपेरे को डस लिया, जिससे वो मौके पर अचेत हो गया. परिजन उसको अस्पताल लेकर आये जहां डॉक्टरो ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत बिगड़ती देख हायर सेंटर रेफर कर दिया है. फिलहाल सपेरे की हालत गंभीर बनी हुई है. डॉक्टरो का कहना है कि उसके पूरे शरीर मे जहर फैल चुका है, उसको रेफर कर दिया गया है.

सपेरे की गंभीर है हालत

जिला अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि, ‘एक व्यक्ति जिसको पिपरहरी पैलानी से लाया गया है, सर्प ने काटा है, उसके शरीर मे जहर फैल चुका है. बता रहे हैं कि सपेरा है, सांप के साथ खेल रहा था. प्राथमिक इलाज के बाद उसे रेफर कर दिया गया है, उसकी हालत बहुत गंभीर है.’

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT