फिर सुर्खियों में आईं बांदा DM दुर्गा शक्ति नागपाल, इस दमदार एक्शन की हो रही खूब चर्चा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Banda News: उत्तर प्रदेश की चर्चित आईएएस अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल हमेशा अपने एक्शनों को लेकर चर्चाओं में बनी रहती हैं. इस बार भी बांदा जिलाधिकारी के पद पर तैनात दुर्शा शक्ति नागपाल ने ऐसा एक्शन लिया है, जो सुर्खियों में आ गया है. बता दें कि डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने 2 ग्राम प्रधान, 2 विकास अधिकारियों और एक सचिव के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया है.

बांदा डीएम ने इन सभी के खिलाफ धारा-420, 120B के तहत मुकदमा दर्ज करवाया है. बताया जा रहा है कि डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल को इन सभी के खिलाफ भष्ट्राचार की शिकायत मिली थी. डीएम ने फौरन एक्शन लेते हुए मामले की जांच करवाई. मामला सही पाए जाने पर दुर्गा शक्ति नागपाल ने सख्त कदम उठाते हुए सभी के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया. 

क्या था मामला?

मिली जानकारी के मुताबिक,  विकास खंड बबेरू की ग्राम पंचायत ब्योजा और अछाह में स्वच्छ भारत मिशन के तहत शासन द्वारा धनराशि भेजी गई थी. इसके तहत गांव में कूड़ा गाड़ी, कूड़ा निस्तारण केंद्र सहित व्यक्तिगत शौचालयों की मरम्मत आदि के कार्य करवाए जाने थे.  

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

आरोप है कि ग्राम प्रधान, सचिव और सहायक विकास अधिकारी ने मिलकर लाखों रुपये की चपत लगा दी. आरोप लगाया गया कि इन सभी ने 19 लाख रुपये की रकम अपनी चहेती फर्म को दे दिए और इन सभी ने 19 लाख रुपये का गबन कर लिया. 

दुर्गा शक्ति नागपाल ने करवाई थी जांच

बता दें कि जैसे ही मामले की जानकारी बांदा डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल को मिली, उन्होंने फौरन मामले की जांच के आदेश दे दिए. जांच में आरोप सही पाए गए. ऐसे में डीएम ने फौरन एक्शन लेते हुए, जिला पंचायत अधिकारी की तहरीर पर 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया. अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

ADVERTISEMENT

पुलिस ने क्या बताया? 

इस पूरे मामले पर एसएचओ बबेरू कोतवाली पंकज कुमार सिंह ने बताया, “जिला पंचायत राज अधिकारी की तहरीर पर 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले में जांच की जा रही है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के हिसाब से कार्रवाई की जाएगी.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT