बाहर की महंगी मेडिसिन लिख रहे सरकारी डॉक्टर्स? तीमारदार ने लगाई गुहार

सिद्धार्थ गुप्ता

Banda News: यूपी के बांदा का जिला अस्पताल फिर सुर्खियों में आ गया है, कुत्ता बिल्ली और गाय के अस्पताल में घूमने के बाद अब…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

Banda News: यूपी के बांदा का जिला अस्पताल फिर सुर्खियों में आ गया है, कुत्ता बिल्ली और गाय के अस्पताल में घूमने के बाद अब डॉक्टरों का नया कारनामा सामने आया है. डॉक्टर अब मरीजो को बाहर की दवाएं लिखकर इलाज कर रहे हैं. वहीं तीमारदार की शिकायत पर CMS डॉक्टर SN मिश्रा ने जांच के आदेश दिए हैं. तीमारदार ने कहा, ‘ सरकार तो हर मरीज की व्यवस्था करती है लेकिन यहां के डॉक्टर ने 1750 रुपये की दवाइयां बाहर से लिखकर मंगवाई हैं. मेरे पास इतना पैसा नही है कि मैं जांच सकूं, यहां व्यवस्थाएं कुछ नही हैं.’

बाहर की महंगी मेडिसिन लिख रहे सरकारी डॉक्टर्स?

वहीं कुछ समाजसेवियों ने कमीशन के चलते बाहर से दवाइयां लिखने का कारनामा बताया है. बबेरू तहसील क्षेत्र के पतवन गांव के रहने वाले संतोष कुमार ने बताया कि देर रात एक बजे उनकी बड़ी मां गिर गयी थी, जिन्हें सर, नाक सहित अन्य जगह गंभीर चोटें आई थी. रात होने के चलते प्राथमिक इलाज के बाद लोकल अस्पताल से जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां डॉक्टरों ने भर्ती तो कर लिया लेकिन दवाइयां पर्ची लिखकर बाहर से मंगवाई हैं. जो कुल मिलाकर 1756 रुपये की हैं. यहां के डॉक्टर ने एक इंजेक्शन लगाया है, ड्यूटी में तैनात डॉक्टर ने पर्ची पर सभी दवाएं लिखी.

तीमारदार ने बताया कि हमारा मरीज रात में इमरजेंसी में भर्ती था, अब वार्ड में शिफ्ट किया गया है. यहां किसी भी प्रकार की कोई व्यवस्था नही है, न X- रे हो रहा और न ही CT स्कैन. अब हमारे इतना पैसा नहीं है कि हम बाहर से इतनी महंगी जांच कराए. यहां सिर्फ मरीजो को परेशान किया जा रहा है. वहीं CMS जिला अस्पताल डॉक्टर SN मिश्रा ने बताया, ‘अभी एक संतोष कुमार के मरीज को बाहर की दवा लिखी गयी हैं, जो पर्ची आपने दिखाया है. रात में इमरजेंसी में जो डॉक्टर थे, मैं इसकी जांच करूंगा. जांच में सही पाया गया तो इनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.’

यह भी पढ़ें...

    follow whatsapp