आकाशीय बिजली की चपेट में आया बेटा तो बेबस मां ने DM मोनिका रानी से की रुला देने वाली अपील
Bahraich News: मां की ममता एक ऐसी चीज होती है, जिसकी बराबरी दुनिया की कोई चीज नहीं कर सकती. बता दें कि यूपी के बहराइच…
ADVERTISEMENT

Bahraich News: मां की ममता एक ऐसी चीज होती है, जिसकी बराबरी दुनिया की कोई चीज नहीं कर सकती. बता दें कि यूपी के बहराइच जिले से दिल पसीज देने वाला मामला सामने आया है. यहां 20 वर्षीय दलित युवक दुर्गेश की आकाशीय बिजली की घटना में जान चली गई. इसके बाद मृतक की मां के पास जिलाधिकारी मोनिका रानी का फोन पहुंचा. इस दौरान मृतक की मां ने ऐसी बात कही जिसकी अब चर्चा हो रही है.









