क्रिकेट खेल रहा था 10वीं का छात्र तभी अचानक आई मौत, किसी को कुछ समझ ही नहीं आया, हुआ क्या?

बीएस आर्य

अचानक मौत हो जाने के शिकार अब बच्चे भी होने लगे हैं. उत्तर प्रदेश के अमरोहा में 10वीं क्लास में पढ़ने वाले मासूम की कुछ यूं मौत हुई, जिसने हर किसी को सन्न कर किया.

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

Amroha News: अचानक मौत हो जाने के शिकार अब बच्चे भी होने लगे हैं. उत्तर प्रदेश के अमरोहा में 10वीं क्लास में पढ़ने वाले मासूम की कुछ यूं मौत हुई, जिसने हर किसी को सन्न कर किया. सभी के मन में सवाल था कि आखिर ये कैसे हो सकता है? दरअसल छात्र क्रिकेट खेल रहा था. क्रिकेट खेलते-खेलते उसने पानी पीया और वह जमीन पर गिर गया. मौके पर ही मासूम की मौत हो गई. 

जैसे ही परिजनों को बेटे की मौत की जानकारी मिली, परिवार में कोहराम मच गया. जिस तरह से मासूम की मौत हुई है, उससे परिवार भी सदमे में हैं. उसे भी समझ नहीं आ रहा है कि आखिर कैसे उनका बेटा काल का शिकार हो गया.

क्रिकेट खेलते समय मासूम ने पीया था ठंडा पानी 

दरअसल ये पूरा मामला हसनपुर के मोहल्ला कायस्थान से सामने आया है. यहां राजीव सैनी अपने परिवार के साथ रहते हैं. उनका 17 साल का बेटा प्रिंस क्रिकेट खेलने गया था. क्रिकेट खेलते हुए उसने बोतल से ठंडा पानी पी लिया. अचानक उससे चक्कर आ गए और वह जमीन पर गिर पड़ा.

यह भी पढ़ें...

प्रिंस को नीचे गिरता देख, वहां मौजूद उसके दोस्त परेशान हो गए. उसके दोस्त उसे फौरन अस्पताल लेकर गए. मगर डॉक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया. परिजन भी मौके पर पहुंच गए. परिजन उसे लेकर अन्य डॉक्टरों के पास गए. मगर उन्होंने भी प्रिंस को मृत घोषित कर दिया.

आखिर कैसे हुई प्रिंस की मौत

बेटे की मौत की खबर परिवार पर कहर बनकर टूटी. परिवार में कोहराम मच गया. कुछ लोग प्रिंस की मौत ठंड से मान रहे हैं तो कुछ लोगों का कहना है कि प्रिंस की मौत हार्ट अटैक से हुई है. परिजनों ने भी बिना कानूनी कार्रवाई के बेटे के शव का अंतिम संस्कार कर दिया है.

    follow whatsapp