लेटेस्ट न्यूज़

आगरा में रोटी वाली अम्मा अब खुद रोटी के लिए मोहताज! वृद्धा की उजड़ी दुकान, कहानी है इमोशनल

अरविंद शर्मा

उत्तर प्रदेश के आगरा में 82 साल की रोटी वाली अम्मा अब खुद रोटी के लिए मोहताज हो गई हैं. एक सरकारी फरमान ने अम्मा की गुजर-बसर का सहारा उनकी रोटी की दुकान को उजाड़ कर फेंक दिया है...

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा में 82 साल की रोटी वाली अम्मा अब खुद रोटी के लिए मोहताज हो गई हैं. एक सरकारी फरमान ने अम्मा की गुजर-बसर का सहारा उनकी रोटी की दुकान को उजाड़ कर फेंक दिया है. सेंट जॉन्स के फुटपाथ पर रोटी बेचकर 82 वर्षीय भगवान देवी अपना जीवन यापन कर रही थीं. भगवान देवी 2020 में रोटी वाली अम्मा के नाम से सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कई लोग उनकी मदद के लिए आगे आए थे. शासन और प्रशासन की तरफ से भी अम्मा को मदद मिली थी. मगर पिछले 4 महीने से अम्मा का ठिकाना उजड़ गया है. रोटी वाली अम्मा अब ठिकाना पाने के लिए लगातार नगर निगम के चक्कर काट रही हैं.

यह भी पढ़ें...