योगा भजनों पर थिरकती नजर आईं यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य, सभी हुए हैरान

अरविंद शर्मा

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा में योगी सरकार की कैबिनेट मंत्री और आगरा देहात विधानसभा से विधायक बेबी रानी मौर्य का अलग ही अंदाज…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा में योगी सरकार की कैबिनेट मंत्री और आगरा देहात विधानसभा से विधायक बेबी रानी मौर्य का अलग ही अंदाज देखने को मिला. बेबी रानी मौर्य ने योगा मंच पर सभी के बीच खड़े होकर ऐसा डांस किया जो वायरल हो गया. बेबी रानी मौरय ने गाने पर डांस किया और उनका डांस देखकर वहां मौजूद हर कोई हैरान रह गया. सभी ने तालियों के साथ उनका अभिनंदन किया.

दरअसल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित 5 दिवसीय कार्यक्रम के उद्घाटन पर बेबी रानी मौर्य पहुंची थी. तड़के सुबह ही योग करने लोग पहुंच गए थे. एक घंटे तक लोगों ने योग किया. 

मंच पर जाकर करना शुरू कर दिया डांस

इस कार्यक्रम में बेबी रानी मौर्य मुख्य गेस्ट के तौर पर आई थीं. उन्हें कुर्सी पर बैठाया गया. भजनों की धुन शुरू हुई और तभी वहां मौजूद सैकड़ों लोगों ने योगा डांस करना शुरू कर दिया. इसी दौरान बेबी रानी मौर्य ने मंच पर आकर सभी के साथ योगा डांस करना शुरू कर दिया. बेबी रानी को योग डांस करते देख सभी का उत्साह  और बढ़ गया. एक भजन पर उन्होंने योग डांस किया और उसके बाद अपनी कुर्सी पर आकर बैठ गईं. योगी सरकार में मंत्री बेबी रानी मौर्य का योगा डांस फिलहाल चर्चाओं का विषय बना हुआ है.

यह भी पढ़ें...

    follow whatsapp