आगरा: रामलीला में सीताहरण देख पुलिसवाले को आया गुस्सा, मंच पर चढ़कर रावण को ही मारने लगा

अरविंद शर्मा

ADVERTISEMENT

आगरा: रामलीला में सीताहरण देख पुलिसवाले को आया गुस्सा, मंच पर चढ़कर रावण को ही मारने लगा
आगरा: रामलीला में सीताहरण देख पुलिसवाले को आया गुस्सा, मंच पर चढ़कर रावण को ही मारने लगा
social share
google news

Agra News: आगरा में रामलीला का आयोजन चल रहा था. इस दौरान सीताहरण के प्रसंग का मंचन किया जा रहा था. मगर तभी यूपी पुलिस का एक हवलदार गुस्से में मंच पर ही चढ़ गया और रावण पर गुस्सा करने लगा.  पहले तो लोगों को लगा कि पुलिसकर्मी ने शराब पी रखी है और वह नशे में है. मगर जब लोग उसके पास गए तो वह अपने होश में था. ये देख वहां मौजूद सभी लोग सन्न रह गए. 

कोई कुछ समझ ही नहीं पाया कि आखिर पुलिसकर्मी को राणव पर गुस्सा क्यों आया? इस दौरान पुलिसकर्मी की रामलीला आयोजनकर्ताओं के साथ झड़प भी हो गई. जब पुलिसकर्मी से पूछा गया कि आखिर उसे सीताहरण प्रसंग को देखकर रावण पर गुस्सा क्यों आया? तो पुलिसकर्मी का कहना है कि वह हनुमान जी का भक्त है. ये उससे देखा नहीं गया और उसे रावण पर गुस्सा आ गया.

क्या है पूरा मामला

दरअसल यूपी के आगरा से जो मामला सामने आया है, उसने सभी को हैरानी में डाल दिया है. यहां रामलीला में सीताहरण का मंचन हो रहा था. मगर उत्तर प्रदेश पुलिस के एक हवलदार को सीताहरण देखकर रावण पर ही गुस्सा आ गया. यहां तक की हवलदार रावण को मारने के लिए मंच पर ही चढ़ गया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

हवलदार को मंच पर देख और रावण का अभियन कर रहे शख्स पर गुस्सा करते देख आगरा उत्तर के विधायक और रामलीला कमेटी के अध्यक्ष पुरुषोत्तम खंडेलवाल को गुस्सा आ गया. विधायक मंच पर आ गए और हवलदार का हाथ पकड़कर उसे मंच से नीचे उतारने लगे. इस दौरान अन्य पुलिसकर्मी बीच-बचाव करने लगे. इस पूरे मामले का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. हवलदार का कहना है कि सीताहरण देख उसे रावण पर गुस्सा आ गया.

पुलिसकर्मी बोला- जय महाबली बजरंगबली तोड़ दे रावण की नली

जब इस पूरे प्रकरण को लेकर  हवलदार हरिचंद से बात की तो उसने बताया कि वह पिछले कई सालों से हनुमानजी का भक्त है. उसके सामने जब सीता जी का हरण हुआ तो उसे गुस्सा आ गया और वह मंच पर रावण को मारने के लिए चढ़ गया.

ADVERTISEMENT

हवलदार का कहना है कि उसे बचपन से ही रामलीला देखना पसंद है. वह हनुमान जी का भक्त है. रावण, सीता मां को उठा कर ले जा रहा था. मुझें गुस्सा आ गया और जय महाबली बजरंगबली तोड़ दे रावण की नली बोल कर मंच पर चढ़ गया. इस दौरान हवलदार ने साफ कहा कि वह नशे में नहीं था. मगर पुलिस मान रही है कि वह नशे में था.

क्या बोले पुलिस अधिकारी

इस पूरे मामले पर पुलिस उपाधीक्षक जीआरपी ने बताया, “एक कांस्टेबल जो की जीआरपी पुलिस लाइन आगरा में तैनात है, वह शराब का सेवन करके रामलीला ग्राउंड में चला गया था. यहां रामलीला ग्राउंड में उन्होने कुछ अशोभनीय कार्य किया. इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.  मामला संज्ञान में आने के बाद उसे निलंबित कर दिया गया. उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जा रही है.”

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT