Agra: पति साली संग DJ पर कर रहा था डांस, नाराज पत्नी ने चप्पल से पीट दिया और फिर ये हुआ
उत्तर प्रदेश के आगरा से अजीबोगरीब मामला सामने आया है. आपको बता दें कि यहां एक शख्स को साली के साथ डांस करना भारी पड़ गया...
ADVERTISEMENT
Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा से अजीबोगरीब मामला सामने आया है. आपको बता दें कि यहां एक शख्स को साली के साथ डांस करना भारी पड़ गया. साली संग डांस करने के दौरान शख्स की पत्नी ने उसकी चप्पल से पिटाई कर दी. इस बात से पति नाराज हो गया और उसने गुस्से में आकर अपनी पत्नी को घर से निकाल दिया. अब पत्नी ने पुलिस से पूरे मामले की शिकायत की है. पुलिस ने मामले को परिवार परामर्श केंद्र ट्रांसफर कर दिया है.
क्या है पूरा मामला?
आपको बता दें कि मथुरा जिले के थाना मगोर की रहने वाली युवती की शादी आगरा के थाना कागरौल के रहने वाले युवक से हुई थी. दोनों की शादी 2011 में हुई थी. शादी के कुछ साल बाद दोनों के एक बेटा हुआ. पति-पत्नी और बच्चा खुशी-खुशी रह रहे थे. एक दिन दोनों पति-पत्नी अपने एक रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में गए हुए थे. शादी में युवक की पत्नी की बहन डीजे पर डांस कर रही थी. उसी दौरान साली ने जीजा को इशारा किया और डांस के लिए बुला लिया. जीजा-साली दोनों डीजे पर डांस करने लगे.
शख्स की पत्नी ने की रोकने की कोशिश
पत्नी की नजर जैसे ही पति पर गई, वह उसे रोकने के लिए डीजे पर चली गई. पत्नी ने पति को डांस करने के लिए कई बार रोका लेकिन वह नहीं माना. पत्नी को गुस्सा आ गया और सबके सामने उसने पति को चप्पल से पीट दिया. चप्पल से पीटने के बाद पति को शर्मिंदगी महसूस हुई और वह वहां से चला गया.
पति ने लगाया ये आरोप
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
पति ने परिवार परामर्श केंद्र में काउंसलर को बताया कि 'पत्नी हमेशा मेरे साथ गाली-गलौज और अभद्रता करती है. शादी में भी इसने पूरे समाज के सामने मुझे चप्पल से पीटा. मेरी इज्जत को तार तार कर दिया जिसकी वजह से मैं अब इसे अपने साथ रखना नहीं चाहता हूं.'
फिर पत्नी ने कही ये बात
पत्नी ने काउंसलर से कहा कि 'शादी में ये मेरी बहन के साथ डांस कर रहे थे. मैंने कई बार रोकने का प्रयास किया लेकिन यह नहीं माने. गुस्से में मैंने इन्हें चप्पल मार दी.'
परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर डॉ. सतीश खिरवार ने बताया कि 'महिला ने बताया कि वे लोग एक शादी में गए हुए थे, जिसमें उसके पति उसकी बहन के साथ डांस कर रहे थे...डांस देखकर महिला को गुस्सा आ गया और उसने पति को चप्पल मार दी. दोनों पति-पत्नी को समझाया गया है. पति को साली से बात ना करने को कहा गया है, इस बात से वह राजी हो गया है. दोनों में समझौता हो गया है.'
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT