आगरा में युवती के साथ आपत्तिजनक हाल में मिला दरोगा, लोगों ने कपड़े उतार खंभे से बांधा!
Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा में खाकी को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक दारोगा रात में युवती से मिलने आया.…
ADVERTISEMENT
Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा में खाकी को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक दारोगा रात में युवती से मिलने आया. इस दौरान ग्रामीणों ने दारोगा को आपत्तिजनक हालत में युवती के साथ पकड़ लिया. ग्रामीणों ने दारोगा को निर्वस्त्र किया और उसी हालत में गांव में घुमाया. इसके बाद दारोगा को बिजली के खंभे से बांधा और उसकी पिटाई की गई. दारोगा का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
बताया जा रहा है कि रात में दारोगा अक्सर युवती से मिलने आता था और कुछ समय उसके पास बिताने के बाद यहां से वापस चला जाता था. मगर इस बार गांव वालों ने दारोगा को पकड़ लिया और जो हाल किया, वह सुर्खियों में आ गया. दारोगा की इस हरकत को देखते हुए पुलिस कमिश्नर ने दारोगा संदीप को निलंबित कर दिया है.
2 घंटे तक बंधक बना रहा दारोगा
यूपी पुलिस अपने गुड वर्क से हमेशा चर्चाओं में रहती है. मगर कभी-कभी कुछ पुलिसकर्मी खाकी को बदनाम करने का भी काम करते हैं. कुछ ऐसा ही मामला यूपी के आगरा के थाना बरहन से सामने आया है. यहां तैनात संदीप नाम के दारोगा को ग्रामीणों ने युवती के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया. फिर ग्रामीणों ने उसे बंधक बना दिया और उसे जमकर पीटा.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
मिली जानकारी के मुताबिक, थाना बरहन में तैनात दारोगा संदीप कुमार को रविवार रात 1 बजे ग्रामीणों ने कमरे में एक युवती के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया. उसके बाद दारोगा को 2 घंटे तक बंधक बनाए रखा. घटना की जानकारी पुलिस को मिली. मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से दारोगा को मुक्त करवाया.
2 महीनों से हर दिन गांव आ रहा था दारोगा
ग्रामीणों का कहना है कि पिछले 2 महीने से दारोगा हर रोज गांव आ रहा था. ग्रामीणों को इसपर शक हो गया था. रविवार देर रात भी दारोगा अन्य पुलिसकर्मी के साथ गांव में पहुंचा और दारोगा सीधे एक घर में चला गया. दारोगा के घर में जाने के बाद अन्य पुलिसकर्मी भी वापस चले गए.
ADVERTISEMENT
पहले तो ग्रामीणों ने काफी देर तक घर का गेट खुलवाने की कोशिश की. मगर जब अंदर से गेट नहीं खुला तो गांव वालों ने गेट ही तोड़ दिया. अंदर देखा तो दारोगा संदीप आपत्तिजनक हाल में युवती के साथ बिस्तर पर था. कमरे में आपत्तिजनक सामान भी पड़े मिले. ये देख ही ग्रामीण भड़क गए और दारोगा को बंधक बना लिया.
युवती बोला- दारोगा करता था जबरदस्ती
जिस युवती के साथ दारोगा कमरे में आपत्तिजनक हालत में मिला, उस युवती ने भी दारोगा पर गंभीर आरोप लगा दिए हैं. युवती का कहना है कि दारोगा उसे डराता और धमकाता था और उसके साथ गंदा काम करता था. दारोगा ने रात में भी मुझे डराया और मेरे साथ गंदा काम किया. फिलहाल पीड़ित के परिजनों ने दारोगा के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया है. पुलिस कमिश्नर प्रतिंदर पाल सिंह ने आरोपी दारोगा संदीप कुमार को निलंबित कर दिया है. पुलिस ने दारोगा को गिरफ्तार कर लिया है. दारोगा को भेजा जा रहा है.
ADVERTISEMENT
डीसीपी ने ये बताया
इस पूरे मामले पर सोनम कुमार (डीसीपी वेस्ट) ने बताया, “युवती की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. उक्त दरोगा को जेल भेजा जा रहा है. दरोगा के खिलाफ विभागीय कार्यवाही भी की जा रही है.’
ADVERTISEMENT