आखिर क्यों बंद हुआ था अमेठी का संजय गांधी अस्पताल जो अब कोर्ट के आदेश पर फिर खुलेगा?
इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने बुधवार को अमेठी के संजय गांधी अस्पताल के लाइसेंस को निलंबित करने के उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश पर रोक लगा दी.
ADVERTISEMENT

Amethi Sanjay Gandhi Hospital News: इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने बुधवार को अमेठी के संजय गांधी अस्पताल के लाइसेंस को निलंबित करने के उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश पर रोक लगा दी. न्यायमूर्ति विवेक चौधरी और न्यायमूर्ति मनीष कुमार की खंडपीठ ने कहा कि अस्पताल के खिलाफ जांच जारी रहेगी. पीठ ने राज्य को अपना जवाबी हलफनामा दाखिल करने को भी कहा. कोर्ट के इस निर्णय के बाद से अस्पताल के कर्मचारियों सहित कांग्रेस पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है. हाईकोर्ट के आदेश के बाद कर्मचारियों ने एक दूसरे का मुंह मीठा कराकर एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं.









