सहारनपुर में आवारा कुत्तों के नोचने से ढाई साल की बच्ची की मौत

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

सहारनपुर जिले के तीतरो थाना क्षेत्र में आवारा कुत्तों ने घर में सो रही ढाई साल की बच्ची को बुरी तरह नोच-नोच कर मार डाला. बच्ची का शव गुरुवार को बेहद क्षतिग्रस्त अवस्था में मिला और उसके कपड़ों से पहचान हो सकी.

घटना की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अतुल शर्मा ने शुक्रवार को बताया कि तीतरो थाना क्षेत्र के ग्राम झडवन में एक मजदूर का परिवार झोपड़ी में रहता है.

उन्होंने बताया कि ढाई साल की यह बच्ची अपनी मां के साथ झोपड़ी में सो रही थी तभी बृहस्पतिवार तड़के आवारा कुत्‍तों ने उसे बाहर खींच लिया और उसे बुरी तरह नोच दिया.

अधिकारी ने बताया कि परिवार के सदस्यों को बच्ची के शव के अवशेष घर से कुछ दूरी पर मिले और उन्होंने कपड़ों से उसकी पहचान की.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

ग्रामीणों ने घटना के बाद गुस्से से वहां मौजूद एक कुत्ते को पीट-पीट कर मार डाला.

गौरतलब है कि जिले में एक सप्ताह के भीतर आवारा कुत्तों के नोचने से बच्चे की मौत की यह दूसरी घटना है. इससे पहले चिलकाना इलाके में रविवार को कुत्तों के हमले में एक पांच साल की बच्‍ची की मौत हो गई.

सहारनपुर: 5 साल की मासूम को आवारा कुत्तों के झुंड ने नोच-नोच कर मार डाला, खेत में मिली लाश

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT