सहारनपुर में महिला थाने के बाहर सास ने दामाद को एक के बाद एक जड़े कई थप्पड़, वीडियो हुआ वायरल
सहारनपुर में सास और दामाद के बीच घरेलू विवाद के दौरान पुलिस लाइन के बाहर हाथापाई हुई. पुलिस ने बीच-बचाव कर दोनों पक्षों को महिला थाने ले जाकर काउंसलिंग कराई.
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. सहारनपुर पुलिस लाइन स्थित महिला थाने के बाहर शुक्रवार दोपहर अचानक हंगामा मच गया, जब घरेलू विवाद की काउंसलिंग के दौरान सास और दामाद के बीच हाथापाई हो गई. यह घटना एसएसपी कार्यालय के बिल्कुल सामने हुई जिससे वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी फैल गई. इसके बाद इस पूरे विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे दोनों परिवारों के लोग एक-दूसरे से भिड़ रहे हैं.









