कौन हैं IAS अंकित अग्रवाल, जिन्हें बनाया गया है रामपुर का नया DM?

यूपी तक

Rampur News: उत्तर प्रदेश का रामपुर पश्चिमी उत्तर प्रदेश का एक प्रमुख जिला है. रजा पुस्तकालय, रामपुर प्लेनिटेरियम, गांधी समाधि, कोठी खास बाग के लिए…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

Rampur News: उत्तर प्रदेश का रामपुर पश्चिमी उत्तर प्रदेश का एक प्रमुख जिला है. रजा पुस्तकालय, रामपुर प्लेनिटेरियम, गांधी समाधि, कोठी खास बाग के लिए मशहूर रामपुर एक ऐसा जिला है जहां सियासी घटनाएं भी खूब होती रहती हैं. कुल मिलाकर रामपुर जिला सुर्खियों में बना रहता है. अब इसी रामपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, योगी सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए शुक्रवार, 1 सितंबर को 9 जिलों के जिलाधिकारियों का तबादला कर दिया. इन 9 जिलों में रामपुर भी शामिल है. बता दें कि रामपुर की कमान अब IAS अंकित कुमार अग्रवाल के हाथों में होगी. खबर में आगे जानिए कौन हैं अंकित अग्रवाल?

जानिए IAS अंकित अग्रवाल के बारे में

आपको बता दें अंकित कुमार अग्रवाल अब तक रामपुर जिले के डीएम रहे रविन्द्र कुमार की जगह लेंगे. 2012 बैच के आईएएस अफसर अंकित कुमार अग्रवाल मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं. 20 अगस्त 1986 को जन्मे अंकित अग्रवाल ने बीई तक पढ़ाई की है.

अब तक यहां-यहां हुई है अंकित अग्रवाल की पोस्टिंग

इन जिलों के बदले गए DM

  • अंकित अग्रवाल रामपुर के जिलाधिकारी बने
  • आलोक सिंह कानपुर देहात के जिलाधिकारी बने
  • प्रेम रंजन एटा के जिलाधिकारी बने
  • अक्षय त्रिपाठी ललितपुर के जिलाधिकारी बने
  • महेंद्र सिंह तंवर संतकबीरनगर के जिलाधिकारी बने
  • रविंद्र कुमार मंदार बिजनौर के जिलाधिकारी बने
  • उमेश मिश्रा कुशीनगर के जिलाधिकारी बने
  • प्रियंका निरंजन मिर्जापुर की जिलाधिकारी बनीं
  • दिव्या मित्तल को बस्ती का जिलाधिकारी बनाया गया

यह भी पढ़ें...

    follow whatsapp