रामपुर: देश के पहले अमृत सरोवर में छात्र की डूबकर मौत, स्कूल स्टाफ के खिलाफ केस दर्ज

आमिर खान

Rampur News: देश के पहले अमृत सरोवर का तमगा जनपद रामपुर को मिला था, जिसका उद्घाटन भी तत्कालीन केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी द्वारा किया…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

Rampur News: देश के पहले अमृत सरोवर का तमगा जनपद रामपुर को मिला था, जिसका उद्घाटन भी तत्कालीन केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी द्वारा किया गया था. मगर अब यह अमृत सरोवर एक 12 वर्षीय स्कूली छात्र की जिंदगी को निगल चुका है. हुआ यूं कि स्कूल स्टाफ बच्चों को अमृत सरोवर घुमाने ले गया था, जहां कथित तौर पर शिक्षकों की लापरवाही से एक छात्र पानी में डूब गया. खबर है कि ढाई घंटे बाद जब घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को मिली, तो उन्होंने काफी कोशिश के बाद शव को बाहर निकलवाया. इस मामले में पुलिस ने आठ शिक्षकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है.

परिजनों ने ये बताया-

मृतक के चाचा दिलशाद मलिक के मुताबिक, “मेरे ही पड़ोस के रहने वाले हैं यह लोग, मैं रिश्ते में चाचा हूं बच्चे का. स्कूल गया था आज बच्चा. बच्चे को मैडम तैराकी के लिए अमृत सरोवर लेकर गई, बच्चा तैरना नहीं जानता था. जबरदस्ती मैम ने तालाब में उतार दिया, जिस कारण उसकी की मौत हो गई.”

उन्होंने आगे कहा, “वहां पर गार्ड भी होना चाहिए था, तैराक भी होना चाहिए था…अब वहां बच्चा डूबा, किसकी लापरवाही है ये तो जांच के बाद ही पता चलेगा. जिन लोगों की भी लापरवाही है उनके खिलाफ हम कार्रवाई की मांग करते हैं.”

दिलशाद मालिक के अनुसार, मामले में एफआईआर दर्ज करवा दी है. शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए.

यह भी पढ़ें...

रामपुर: आजम खान के ‘उत्पीड़न’ के खिलाफ SP प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस महानिदेशक को सौंपा ज्ञापन

    follow whatsapp