रामपुर: पत्नी को प्रेमी के यहां छोड़ आया पति, दहेज लौटाने से किया इनकार, जानें अनोखी कहानी
‘दुल्हन ही दहेज है’ अक्सर यह स्लोगन समाज में अच्छा मैसेज देने के लिए जगह-जगह लिखे जरूर देखे होंगे आपने. मगर ठीक इसके उलट रामपुर…
ADVERTISEMENT

‘दुल्हन ही दहेज है’ अक्सर यह स्लोगन समाज में अच्छा मैसेज देने के लिए जगह-जगह लिखे जरूर देखे होंगे आपने. मगर ठीक इसके उलट रामपुर में दहेज से प्यार और दुल्हन को नजरअंदाज करने की एक घटना सामने आई है. यहां पर नवविवाहिता को उसके पति ने त्याग दिया है, लेकिन उसने दुल्हन पक्ष की ओर से मिले दहेज पर पूरी तरह से कब्जा जमा लिया है.









