यूपी पुलिस भर्ती पेपर लीक के दावों पर अभ्यर्थियों का फूटा गुस्सा, प्रयागराज के लड़कों का बवाली बयान!
उत्तर प्रदेश में 17 और 18 फरवरी को आयोजित हुई कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा को लेकर बवाल मचा हुआ है. सोशल मीडिया पर कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने का सैकड़ों दावा वायरल हो चुका है.
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश में 17 और 18 फरवरी को आयोजित हुई कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा को लेकर बवाल मचा हुआ है. सोशल मीडिया पर कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने का सैकड़ों दावा वायरल हो चुका है.
UP Constable Bharti 2024 : उत्तर प्रदेश में 17 और 18 फरवरी को आयोजित हुई कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा को लेकर बवाल मचा हुआ है. सोशल मीडिया पर कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने का सैकड़ों दावा वायरल हो चुका है. इसके अलावा समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी जैसे नेता भी इस मामले को प्रमुखता से उठा चुके हैं. यूपी कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा को रद्द कर नए सिरे से कराए जाने की मांग की जा रही है. वहीं इस सारी खबरों के बीच प्रयागराज में सरकारी नौकरी की तैयारी करने वालें छात्रों से सरकार से बड़ा मांग कर दी है.
ADVERTISEMENT
छात्रों ने की जांच की मांग
पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिखित परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों ने यूपी तक से बात करते हुए कहा कि अगर सोशल मीडिया पर इस तरह का पेपर वायरल है तो पहले इस पूरे घटनाक्रम की जांच होनी चाहिए. वहीं परीक्षा देने वालों में एक ऐसा अभ्यर्थी था जिसने कहा है कि परीक्षा के समय पूरे सुरक्षा के इंतजार किए गए थे लेकिन अगर पेपर आउट हुआ है या सोशल मीडिया पर वायरल है तो यह झूठ हो सकता है लेकिन अगर वायरल है इस वायरस की जांच होनी चाहिए.
कोचिंग संचालक हो चुका है गिरफ्तार
बता दें कि सोशल मीडिया पर यह दावा लगातार किया जा रहा है कि इस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हुआ था. पेपर लीक हुआ था या नहीं इसकी जांच का आदेश दे दिया गया है. मगर इस बीच पेपर लीक होने का दावा करने वाले अमरोहा के ललित पाठक नामक कोचिंग संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोप है कि कोचिंग संचालक ललित पेपर लीक होने की अफवाह फैलाकर माहौल खराब करने की कोशिश कर रहा था.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT