प्रयागराज के ‘लाल’ यश दयाल का हुआ टीम इंडिया में चयन, पिता बोले- ‘उसकी मेहनत रंग लाई’

पंकज श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Prayagraj News: आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद अब प्रयागराज के यश दयाल भारतीय टीम के साथ जुड़ गए हैं. बता दें कि सोमवार को बीसीसीआई की ओर से बांग्लादेश दौरे के लिए घोषित रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम में प्रयागराज के यश दयाल को भी जगह मिली है. यश दयाल के भारतीय टीम में शामिल होने की जानकारी मिलने पर उनके प्रयागराज के कर्बला स्थित घर में बधाई देने वालों का तांता लग गया. बीती देर शाम यश दिल्ली से बेंगलुरु के लिए रवाना हो गए थे. वह 24 अक्टूबर को प्रयागराज आए थे और 26 अक्टूबर के बाद दिल्ली को चले गए थे.

आपको बता दें कि साल 2000 में मोहम्मद कैफ के बाद प्रयागराज का कोई भी खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल नहीं हुआ था और अब यश को यह सफलता मिली है. यश दयाल के भारतीय टीम में शामिल होने के बाद उनके घर पर ‘दीपावली एक बार फिर मनाई गई.’

यश के पिता चंद्रपाल दयाल, मां राधा दयाल और बहन शुचि दयाल ने कहा यश को बचपन से ही क्रिकेट का जुनून था और उसकी सालों की मेहनत आज रंग लाई है. चंद्रपाल दयाल ने कहा कि यश ने उनका सपना पूरा किया है, किसी भी मां-बाप के लिए इससे बड़ा तोहफा और क्या हो सकता है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बता दें कि यश के पिता चंद्रपाल एजी ऑफिस में सीनियर अकाउंटेंट के पद पर रहे हैं. वह खुद भी क्रिकेट खिलाड़ी रहे हैं और तेज गेंदबाजी करते थे. उसी की बदौलत स्पोर्ट्स कोटे में उन्हें नौकरी मिली थी. उनका सिलेक्शन 1982 में विजय ट्रॉफी के लिए हुआ था. वह भारतीय क्रिकेट टीम के लिए तो नहीं खेल सके, लेकिन अपने बेटे को उन्होंने जो राह दिखाई उस पर चलकर आज यश दयाल ने बड़ा मकाम हासिल किया है.

2018 में उत्तर प्रदेश की अंडर 23 बोर्ड ट्रॉफी में यश का चयन हुआ और उसके बाद यश ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. विजय हजारे ट्रॉफी में यश ने 142 किलोमीटर की रफ्तार से गेंद फेंकी तो हर कोई चौंक गया. गेंदबाजी की इस स्पीड की सूचना जब बीसीसीआई तक गई तब 30 जनवरी 2022 को उनके पास बीसीसीआई का फोन आया और उन्हें आईपीएल में खेलने का मौका मिला.

यश के रूप में संगम नगरी प्रयागराज को चौथा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर मिला है. इसके पहले भी प्रयागराज से तीन क्रिकेटर ज्ञानेंद्र पांडेय, ज्योति यादव और मोहम्मद कैफ भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रह चुके हैं. यश दयाल के भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल होने के बाद लोगों को उम्मीद है कि वह भारतीय क्रिकेट में बड़ा मकाम हासिल करेंगे.

ADVERTISEMENT

प्रयागराज: मरीज को मौसम्बी का जूस चढ़ाने का मामला, हॉस्पिटल पर हुई ये बड़ी कार्रवाई

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT