लेटेस्ट न्यूज़

कौन हैं प्रयागराज के 54 साल के पत्रकार लक्ष्मी नारायण सिंह उर्फ पप्पू जिनकी हुई थी हत्या... ये है पूरी कहानी

यूपी तक

Prayagraj Journalist Murder: कौन थे पत्रकार लक्ष्मी नारायण सिंह 'पप्पू' जिनकी प्रयागराज में धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई? गाजीपुर के मूल निवासी, पूर्व हाई कोर्ट बार एसोसिएशन अध्यक्ष के भतीजे पप्पू की ये है पूरी प्रोफाइल.

ADVERTISEMENT

prayagraj journalist murder
Photo: LN Singh
social share
google news

Prayagraj Journalist Murder: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज शहर में गुरुवार शाम एक होटल के पास लक्ष्मी नारायण सिंह उर्फ 'पप्पू' नामक 54 वर्षीय पत्रकार की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई. धारदार हथियार से किए गए इस हमले में गंभीर रूप से घायल पत्रकार को स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस सनसनीखेज वारदात के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी विशाल को मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार कर लिया है. खबर में आगे जानिए कौन थे पत्रकार लक्ष्मी नारायण सिंह उर्फ 'पप्पू'?

ये है पत्रकार लक्ष्मी नारायण सिंह की कहानी

लक्ष्मी नारायण सिंह मूल रूप से गाजीपुर जिले के थाना सादात स्थित डहरमौवा-कौड़ा गांव के रहने वाले थे. पूर्व हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक सिंह के भतीजे थे. वह अपने दो भाइयों में बड़े थे. उनके पिता आरडी सिंह वायुसेना से सेवानिवृत्त थे, जिनकी मृत्यु कोरोना काल के दौरान हो गई थी. पप्पू पिछले कई सालों से प्रयागराज के धूमनगंज स्थित अलका विहार कॉलोनी में पत्नी सरिता सिंह और बेटे के साथ रहते थे. मीडिया रिपोर्ट्स से पता चला है कि साल 2005 में उन्होंने केबल डिश का कारोबार शुरू किया था. लेकिन व्यापार में घाटा होने के बाद उन्होंने यह काम छोड़ दिया. इसके बाद वह एक निजी समाचार चैनल से बतौर पत्रकार जुड़ गए थे.

पुलिस ने मुठभेड़ में एक आरोपी को पकड़ा

पत्रकार एल एन सिंह पर हुए हमले में विशाल और साहिल नामक दो व्यक्तियों का नाम सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी विशाल को मुठभेड़ के दौरान घायल कर दिया. विशाल के पैर में गोली लगी है. पुलिस की टीमें दूसरे आरोपी साहिल की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही हैं.

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: प्रयागराज में रईसजादे रचित की जैगुआर कार ने कैसे 7 लोगों को रौंदा, रौंगटे खड़े कर देने वाला नजारा

    follow whatsapp