प्रयागराज से मेयर का चुनाव लड़ेंगी उमेश पाल की पत्नी जया पाल! दिया बड़ा बयान
UP Nikay Chunav 2023: प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड का आरोप माफिया अतीक अहमद और उसके परिवार पर लगा है. हत्याकांड के बाद से…
ADVERTISEMENT
UP Nikay Chunav 2023: प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड का आरोप माफिया अतीक अहमद और उसके परिवार पर लगा है. हत्याकांड के बाद से ही अतीक की पत्नी शाइस्ता और बेटा असद फरार है. वहीं सोमवार को बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी अतीक अहमद को एक बड़ा झटका दिया है. चर्चा थी कि शाइस्ता परवीन को बसपा मेयर पद के लिए चुनाव (Prayagraj Mayor Election) में उतारने वाली है, पर बसपा ने इस बात से अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं. बसपा के इस फैसले पर उमेश पाल की पत्नी जया पाल (Jaya Pal) ने खुशी जताई है और खुद के चुनावी मैदान में उतरने की बात पर भी बयान दिया है.
अतीक की पत्नी पर कही ये बात
यूपी तक से बात करते हुए जया पाल ने कहा कि, ‘शाइस्ता परवीन या अतीक के परिवार के किसी भी सदस्य को टिकट ना देने पर मैं बसपा और मायवती को धन्यवाद देती हूं. ‘ जया पाल ने शाइस्ता पपरवीन को बसपा से निष्कासित करने की मांग की. उन्होंने कहा कि, ‘अतीक ने जैसे मेरे पति की हत्या कि है वैसे मेरे परिवार में किसी और की भी हत्या करा सकता है. मुझे इस बात का डर से पर सीएम योगी की कार्रवाई पर भी पूरा भरोसा है.’ जया पाल ने सीएम योगी से अतीक और उसके गैंग को जड़ से खत्म करने की बात कही.
मेयर का चुनाव लड़ने पर किया खुलासा
वहीं प्रयागराज से मेयर पद के लिए चुनावी मैदान में उतरने के सवाल पर जया पाल ने यूपी तक को बताया कि, ‘मेरी ऐसी कोई मंशा नहीं है. मैं बस अपने पति के लिए न्याय मांग रही हूं. लोगों क्या सोचते हैं ये मैं नहीं जानती पर अगर सीएम योगी ऐसा कुछ कहेंगे या आदेश करेंगे वैसा ही मैं करुंगी.’ बता दें कि पिछले दिनों नगर निगम चुनाव की सरगर्मियों के बीच जया पाल से जुड़ा एक पोस्टर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था. वायरल पोस्टर में प्रयागराज नगर निगम चुनाव के लिए जया पाल को बीजेपी से महापौर की उम्मीदवार के तौर पर दिखाया गया था. पोस्टर में लिखा है कि पति के सम्मान में जया पाल मैदान में.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ये भी पढें –
ADVERTISEMENT