यूपी के इस मेडिकल कॉलेज में होगी बंपर भर्ती, यहां जानें पूरी जानकारी
यूपी के ये मेडिकल कॉलेज अब 1434 डॉक्टर स्टाफ की भर्ती करने जा रहा है. यह भर्ती नवीन सृजित पदों पर होगी, इनमें 734 पद…
ADVERTISEMENT

यूपी के ये मेडिकल कॉलेज अब 1434 डॉक्टर स्टाफ की भर्ती करने जा रहा है. यह भर्ती नवीन सृजित पदों पर होगी, इनमें 734 पद नियमित और 700 पद आउटसोर्सिंग से भरे जाएंगे. प्रयागराज के मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज की तरफ से पद सृजन का प्रस्ताव शासन को 28 सितंबर 2022 को भेजा गया था. इसके लिए शासन ने नियमित श्रेणी के 397 ब्रॉड स्पेशलिटी की 6 यूनिट के लिए 168 सुपर स्पेशलिटी की 4 यूनिट के लिए 112 पद और प्रतिनियुक्ति श्रेणी में 3 पर जिसमें कुल 734 पदों को मंजूरी मिली है.









