सपा MLA जवाहर यादव की हत्या के दोषी उदयभान की रिहाई हुई तो AK-47 चलाने वाला किस्सा भी जान लीजिए
UP News: UP News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में उदयभान करवरिया को जेल से रिहा कर दिया गया है. बता दें कि उदयभान सपा विधायक जवाहर यादव की हत्या के मामले में दोषी हैं. सपा विधायक की हत्या साल 1996 में कर दी गई थी.
ADVERTISEMENT

Udaybhan karwariya
UP News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में उदयभान करवरिया को जेल से रिहा कर दिया गया है. बता दें कि उदयभान सपा विधायक जवाहर यादव की हत्या के मामले में दोषी हैं. सपा विधायक की हत्या साल 1996 में कर दी गई थी. इस केस में साल 2019 में उदयभान को उम्रकैद की भी सजा सुनाई गई थी. मगर अब उदयभान को जेल से रिहा कर दिया गया है. दूसरी तरफ मृतक सपा विधायक की पत्नी और प्रतापुर से सपा विधायक विजमा यादव ने इस रिहाई का विरोध किया है.









