लेटेस्ट न्यूज़

पोते पीयूष के पिता का साया तेरे घर पर, इसके 9 टुकड़े करके फेंक... प्रयागराज में इस तांत्रिक की सलाह पर हैवान बन गया चचेरा दादा

पंकज श्रीवास्तव

प्रयागराज में हुए रिश्तों के कत्ल के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने पीयूष की हत्या के मामले में दादा के साथ साथ आरोपी तांत्रिक को भी गिरफ्तार कर लिया है.

ADVERTISEMENT

Prayagraj News
Prayagraj News
social share
google news

प्रयागराज में हुए रिश्तों के कत्ल के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने पीयूष की हत्या के मामले में दादा के साथ साथ आरोपी तांत्रिक को भी गिरफ्तार कर लिया है. तांत्रिक के बहकावे में आकर रिश्ते के दादा ने ही अपने 17 साल के पोते पीयूष की हत्या कर दी थी.

क्या है पूरा मामला

करैली के सादियापुर मोहल्ले में रहने वाला 17 साल का पीयूष स्कूल जाते वक्त 26 अगस्त को गायब हो गया था. घर वालों की शिकायत पर पुलिस ने 28 अगस्त को प्रॉपर्टी डीलर 58 साल के सरन सिंह को गिरफ्तार कर इस हत्याकांड का खुलासा किया था. सरन सिंह मृतक पीयूष का रिश्ते में दादा लगता था. लेकिन तंत्र मंत्र के चक्कर में सरन सिंह ने पीयूष का अपहरण कर हत्या कर दी थी.

जानकारी के मुताबिक, सरन सिंह की बेटी ने 2023 में फांसी लगाकर और बेटे ने यमुना नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली थी. सरन सिंह को यह संदेह था कि मृतक पियूष की दादी ने उसके परिवार पर जादू टोना कर रखा है. बदले की भावना से तांत्रिक के कहने पर सरन सिंह ने 17 वर्षीय के पीयूष का 26 अगस्त को अपहरण कर हत्या कर दी.

यह भी पढ़ें...

हत्या के बाद शव को कई टुकड़ों में काटकर अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया था. बच्चे का धड़ औद्योगिक थाना क्षेत्र के हाईटेक सिटी लवायन कुरिया गांव में मिला था. शव को फेंकते हुए एक महिला ने देख लिया था जिसके बाद उसने पुलिस की सूचना दी थी. पुलिस सीसीटीवी के जरिए मुख्य अभियुक्त सरन सिंह तक पहुंची थी.

शव के नौ टुकड़ों को अलग-अलग दिशा में फेंका

पूछताछ के दौरान सरन सिंह ने तांत्रिक का खुलासा किया था. ऐसे में पुलिस ने आरोपी तांत्रिक को भी गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार तांत्रिक मुन्ना कौशांबी में भेष बदलकर रह रहा था. पकड़े जाने पर तांत्रिक ने स्वीकार किया कि हत्यारोपी चचेरे दादा को उसने सलाह दी थी कि उसके घर पर पीयूष के पिता का साया है. ऐसे में अगर पीयूष के नौ टुकड़े कर घर से अलग-अलग दिशाओं में फेंका जाए तभी गृह दोष खत्म हो सकेगा.

डीसीपी सिटी अभिषेक भारती के नेतृत्व में सर्विलांस व अन्य माध्यमों से तांत्रिक की लोकेशन ट्रेस की गई. पुलिस की पूछताछ में तांत्रिक ने कई राज खोले हैं. तांत्रिक को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस अग्रिम विधिक कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें: मेरा एडमिशन करा दीजिए, बड़ी होकर डॉक्टर बनूंगी... नन्ही मायरा CM योगी से मिली तो ये क्यूट वीडियो आया सामने

    follow whatsapp