महाकुम्भ को प्लास्टिक मुक्त रखने की खास पहल, मिशन मोड में काम जारी
अगले साल जनवरी में लगने जा रहे महाकुम्भ को स्वच्छ और पर्यावरण अनुकूल बनाने की अनूठी पहल की जा रही है. महाकुम्भ को प्लास्टिक मुक्त बनाने की दिशा में विभिन्न दोना-पत्तल विक्रेताओं को दुकाने आवंटित की जा रही हैं.
ADVERTISEMENT

Mahakumbh 2025
Maha kumbh 2025: अगले साल जनवरी में लगने जा रहे महाकुम्भ को स्वच्छ और पर्यावरण अनुकूल बनाने की अनूठी पहल की जा रही है. महाकुम्भ को प्लास्टिक मुक्त बनाने की दिशा में विभिन्न दोना-पत्तल विक्रेताओं को दुकाने आवंटित की जा रही हैं. अपर मेलाधिकारी (कुम्भ) विवेक चतुर्वेदी ने बताया कि महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं को स्वच्छ और प्लास्टिक मुक्त वातावरण देने का प्रयास किया जा रहा है जिसके लिए विभिन्न दोना-पत्तल विक्रेताओं को दुकानें आवंटित की जा रही हैं और जल्द ही आवंटन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.









