प्रयागराज में हिंसा के बाद लगाई गई धारा-144, अब तक इतने दंगाई किए गए गिरफ्तार

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज समेत कई जिलों में पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ बीजेपी की निलंबित नेता नुपुर शर्मा की कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद लोगों ने नारेबाजी और पथराव किया. मिली जानकारी के मुताबिक, इस मामले में अलग-अलग जिलों से अब तक कुल 227 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इनमें सबसे ज्यादा प्रयागराज से 68 लोग गिरफ्तार किए गए हैं.

आपको बता दें कि शुक्रवार को हुई हिंसा के बाद प्रयागराज जिले में धारा 144 लगा दी गई है. हिंसा प्रभावित खुल्दाबाद और करेली थाना क्षेत्रों में पुलिस ने अपनी पेट्रोलिंग बढ़ा दी है. वहीं पुलिस ने बलवाइयों की शिनाख्त कर धरपकड़ भी तेज कर दी है.

मिली जानकारी के अनुसार, प्रयागराज में हुई हिंसा के मामले में अब तक तीन एफआईआर दर्ज हुई हैं. दो एफआईआर खुल्दाबाद और एक एफआईआर करेली में पुलिस की तरफ से दर्ज करवाई गई है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

प्रयागराज के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने शुक्रवार को संवाददाताओं को बताया था कि ‘आज जुमे की नमाज के बाद खुल्दाबाद और करेली थाना क्षेत्रों में विशेष समुदाय के लोगों ने नारेबाजी की और पुलिसकर्मियों पर पथराव किया.’ उन्होंने बताया कि हालांकि स्थिति अब नियंत्रण में है लेकिन पथराव में कुछ पुलिसकर्मियों को हल्की चोटें आई हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस और प्रशासन हालात पर नजर रखे हुए है.

वहीं, उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) डीएस चौहान ने दावा किया, “राज्य में किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए उचित व्यवस्था की गई है. हम हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे.”

वीडियो में देखिए जुमे की नमाज के बाद UP में कैसे हुआ बवाल, प्रयागराज में फूंकी गाड़ियां

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT