प्रयागराज: अतीक अहमद के घर पर फिर चला बुल्डोजर, ‘अवैध निर्माण’ ढहाया गया
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की वापसी के बाद लगातार माफियाओं और अपराधियों की अवैध संपत्तियों पर बुल्डोजर चल रहा है. अब प्रयागराज से खबर…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की वापसी के बाद लगातार माफियाओं और अपराधियों की अवैध संपत्तियों पर बुल्डोजर चल रहा है. अब प्रयागराज से खबर आ रही है कि माफिया अतीक अहमद के घर पर फिर बुल्डोजर चला है.
जानकारी के मुताबिक, अतीक अहमद के चकिया इलाके में बने पुस्तैनी मकान को प्रयागराज डेवलपमेंट अथॉरिटी (पीडीए) ने पिछले साल जमींदोज कर दिया था. लेकिन पीडीए को बिना सूचना दिए दोबारा उस आवास में लोहे की गिरिल से बाउंड्री, टीन सेड के स्ट्रक्चर और शौचालय अवैध रूप से बना लिया गया था.
जब इसकी सूचना पीडीए को मिली, तब राज्य में विधानसभा चुनाव चल रहे थे, इसके कारण कोई कार्रवाई नहीं हो सकी. चुनाव के बाद 28 मार्च को पीडीए ने बुल्डोजर चलाकर अतीक के इस ‘अवैध निर्माण’ को ढहाया. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
गौरतलब है कि पिछले साल अतीक अहमद के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन पर सीएम योगी ने भूमि पूजन कर गरीबों के लिए 75 फ्लैट बनाने की योजना की बात कही थी.
बता दें कि अतीक अहमद पर करीब 113 से ज्यादा केस दर्ज हैं. फिलहाल, अतीक अहमद अध्यापकों के साथ मारपीट और धमकी देने के मामले में गुजरात की अहमदाबाद जेल में बंद हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT