प्रयागराज: जावेद का घर गिराए जाने वाली याचिका पर सुनवाई करने से HC का इनकार, जानें वजह
प्रयागराज शहर के अटाला और करेली में शुक्रवार को हुए पथराव के बाद इस घटना के आरोपी मोहम्मद जावेद के करेली स्थित मकान के ध्वस्तीकरण…
ADVERTISEMENT

प्रयागराज शहर के अटाला और करेली में शुक्रवार को हुए पथराव के बाद इस घटना के आरोपी मोहम्मद जावेद के करेली स्थित मकान के ध्वस्तीकरण के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट में एक पत्र याचिका दायर की गई थी. बता दें कि हाईकोर्ट ने मामले में सुनवाई करने से इनकार कर दिया है. कोर्ट ने कहा है कि इस मामले में रेगुलर पिटीशन यानी नियमित याचिका दाखिल की जाए, जिसके बाद विचार किया जाएगा.









