प्रयागराज: आज भी बुलंद है नसीम मियां के लाउडस्पीकर की आवाज, कहानी जान आप भी देंगे दुआएं
उत्तर प्रदेश में इन दिनों भले ही मंदिर और मस्जिदों में लाउडस्पीकरों के तेज आवाज पर पाबंदी हो, लेकिन प्रयागराज के 70 वर्षीय नसीम अंसारी…
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश में इन दिनों भले ही मंदिर और मस्जिदों में लाउडस्पीकरों के तेज आवाज पर पाबंदी हो, लेकिन प्रयागराज के 70 वर्षीय नसीम अंसारी नामक बुजुर्ग के ‘लाउडस्पीकर’ की कहानी प्रेरक है. आपको बता दें कि नसीम अंसारी पिछले कई सालों से बिछड़े हुए बच्चों को उनके परिजनों तक मिलाने का नेक काम कर रहे हैं. वैसे तो नसीम मियां पूरे साल बच्चों को ढूंढ-ढूंढ कर उनके परिजनों तक पहुंचाते हैं, लेकिन रमजान महीने के दौरान वह इस काम डबल मेहनत के साथ करते हैं.









