इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के मुस्लिम हॉस्टल में पुलिस की छापेमारी, सुतली बम-असलहे और जिंदा कारतूस मिले

पंकज श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

प्रयागराज स्थित इलाहाबाद यूनिवर्सिटी का मुस्लिम हॉस्टल एक बार फिर विवादों में है. इस हॉस्टल में पुलिस ने झगड़े की सूचना पर छापेमारी की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ. छापेमारी के दौरान 30 जिंदा सुतली बम, दो असलहे और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है. हॉस्टल से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री मिलने के बाद पुलिस के भी होश उड़ गए हैं. ये वही मुस्लिम हॉस्टल है, जहां उमेश पाल हत्याकांड का साजिशकर्ता सदाकत खान गिरफ्तार हुआ था.

गौरतलब है कि बीते कुछ दिन पहले इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के मुस्लिम बोर्डिंग हॉस्टल के रहने वाले आसिफ इकबाल को कुछ लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया था. जिसपर पुलिस ने आसिफ की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा लिखा था. इन आरोपियों की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही थी.

वहीं पुलिस को शनिवार देर रात सूचना मिली कि हॉस्टल के एक कमरे में छात्रों ने विस्फोटक सामग्री छुपा रखा है, जिसके बाद पुलिस ने हॉस्टल के अंदर भारी फोर्स के साथ दबिश दी. इस दौरान एक कमरे से 30 जिंदा सुतली बम, दो जिंदा कारतूस और दो तमंचे मिले हैं. यह सारे विस्फोटक सामग्री कमरा नंबर 57 से मिला है. यह कमरा मुदस्सिर नामक छात्र का है.

देर रात भारी पुलिस बल के साथ हॉस्टल में छापेमारी के दौरान छात्रों के बीच भी हड़कंप मचा रहा. पुलिस पता कर रही है कि आखिर इतनी भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री हॉस्टल के अंदर रखने का उद्देश्य क्या था? यह कोई पहला मामला नहीं है, जो हॉस्टल के अंदर से विस्फोटक सामग्री मिली है. पुलिस अब मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT