महाकुंभ में घाट, मंदिर या शिविर पहुंचना होगा आसान, मिलेगी गूगल नेविगेशन की ये खास सुविधा
Digital Mahakumbh 2024: प्रयागराज महाकुंभ में अगर आपको मंदिर, घाट और किसी संत के आश्रम पहुंचना है, तो अब गूगल नेविगेशन आपकी मदद कर सकता है. महाकुंभ मेले में इसकी सुविधा मिलेगी.
ADVERTISEMENT

Sadhus and Pilgrims are celebrating in Maha Kumbh Mela at Allahabad Sangam in Uttar Praadesh
Digital Mahakumbh 2024: प्रयागराज महाकुंभ में अगर आपको मंदिर, घाट और किसी संत के आश्रम पहुंचना है, तो अब गूगल नेविगेशन आपकी मदद कर सकता है. महाकुंभ मेले में इसकी सुविधा मिलेगी. Navigation को लेकर गूगल( google) और महाकुंभ मेला प्राधिकरण के बीच एमओयू (MoU) हुआ है. इसके तहत महाकुंभ में पहली बार Google नेविगेशन की सुविधा होगी. पहली बार गूगल ने अपनी पॉलिसी बदली है. उम्मीद है कि इससे Prayagraj Mahakubh आने वाले श्रद्धालुओं और ख़ास तौर पर पर्यटकों को लाभ मिलेगा.









