अतीक अहमद के मारे जाने के बाद जब प्रयागराज के लूकरगंज में हुई CM योगी की रैली, ऐसा था नजारा
CM Yogi in Prayagraj: आगामी उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को प्रयागराज के लूकरगंज इलाके में एक जनसभा को…
ADVERTISEMENT
CM Yogi in Prayagraj: आगामी उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को प्रयागराज के लूकरगंज इलाके में एक जनसभा को संबोधित किया. आपको बता दें माफिआ अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद यह पहला मौका था, जब सीएम योगी ने प्रयागराज में किसी चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान सीएम योगी ने कानून व्यवस्था के मुद्दे पर जमकर अपनी सरकार की पीठ थप-थपाई. सीएम ने कहा, “प्रदेश में कोई दंगा नहीं, सब चंगा ही चंगा है. हमने सबका साथ सबका विकास के नाम पर काम किया, लेकिन कभी तुष्टिकरण को प्रोत्साहित नहीं किया. आपने 2017 के पहले के उत्तर प्रदेश को भी देखा है. आज उत्तर प्रदेश में सब चंगा ही चंगा है.” गौरतलब है कि बीती 15 अप्रैल को प्रयागराज में अतीक और उसके भाई अशरफ की पुलिस कस्टडी में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
सीएम योगी ने कहा, “प्रयागराज आध्यात्मिक और न्याय पाने की धरती के तौर पर जाना जाता है. मगर कुछ लोगों ने प्रयागराज को अन्याय और अत्याचार का शिकार बना दिया था. लेकिन यह प्रकर्ति न किसी पर अत्याचार करती है और न ही किसी का अत्याचार स्वीकार करती है. सबका हिसाब बराबर करके रख देती है.” सीएम के इस बयान के बाद लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया था.
करम-प्रधान बिस्व करि राखा।
जो जस करइ सो तस फल चाखा।। pic.twitter.com/rWpoF9sBvY— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 2, 2023
सीएम योगी ने कहा, “पहले व्यापारियों से रंगदारी वसूली जाती थी. आज युवाओं के हाथ में तमंचे नहीं हैं, क्योंकि वो जान गए हैं कि हाथ में तमंचे का परिणाम क्या होता है. आज उनके हाथ में टैबलेट है. जो तमंचा पकड़ते थे, उनकी दुर्गति पूरा प्रदेश देख रहा है.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “हमने जो यह पर माफियाओं की संपत्तियों पर गरीबों के लिए आवास बनाए हैं, उसका उद्घाटन अगले महीने होगा और अगर कोई भी माफिया गरीबों की जमीन पर कब्जा करने का काम करेगा, उससे कब्जा वापस लेकर गरीबों के लिए आवास बनाने का हम काम करेंगे.”
आपको बता दें कि इस दौरान मंच पर सीएम योगी के साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, स्वतंत्र देव सिंह और भाजपा नेत्री रीता बहुगुणा जोशी मौजूद रहीं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT