अतीक की बहन कर रही थीं UPTak से बात, उधर STF ने उठा लिया उनके पति को, बोलीं- अमिताभ यश से खतरा
Atiq Ahmad News: विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या का आरोप माफिया और पूर्व सांसद अतीक अहमद पर लगाया जा…
ADVERTISEMENT
Atiq Ahmad News: विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या का आरोप माफिया और पूर्व सांसद अतीक अहमद पर लगाया जा रहा है. इसी को लेकर अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी ने सोमवार को प्रयागराज में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई सनसनीखेज आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि उनके भाई अतीक और अशरफ को जेल से निकाल कर उनका एनकाउंटर किया जा सकता है. आयशा ने कहा कि उन्हें STF से डर है. वहीं, प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के बाद आयशा नूरी ने यूपी तक से खास बातचीत की. इस बातचीत के दौरान आयशा ने दावा किया कि प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के बाद उनके पति को STF ने उठा लिया था. आयशा के अनुसार, उनको इस बात की जानकारी उनकी बेटी ने फोन कर दी.
जानिए अतीक की बहन ने यूपी तक को क्या बताया
अतीक की बहन ने कहा, “अभी-अभी हम प्रेस कॉन्फ्रेंस करके के बाहर निकल रहे थे. बाहर आए तो हमें सूचना मिली कि हमारे पति इखलाक अहमद को STF ने उठा लिया है. हम प्रेस में इसलिए आए थे क्योंकि STF चीफ अमिताभ यश से हमारे भाइयों को खतरा है…जेल से बाहर निकालकर हमारे भाइयों का एनकाउंटर कर सकते हैं. हमारे भाइयों से जो भी पूछताछ करनी है, जेल के अंदर कर ली जाए.”
आयशा ने सवाल पूछते हुए कहा, “इतने चर्चित हत्याकांड में मेरे पति का क्या रोल हो सकता है? जो हमारे पति को STF उठा ले गई है.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
गौरतलब है कि 24 फरवरी को धूमनगंज थाना क्षेत्र के जयंतीपुर में उमेश पाल और उसके एक सुरक्षाकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हमले में घायल एक दूसरे सुरक्षाकर्मी की बुधवार को लखनऊ के एसजीपीजीआई में मौत हो गई थी. इस हत्याकांड के बाद उमेश पाल की पत्नी ने पूर्व सांसद अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन और दो बेटों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस इस घटना को लेकर अतीक से जुड़े लोगों पर कार्रवाई कर रही है.
ADVERTISEMENT