अतीक से कम नहीं थी शाइस्ता, हर जुर्म की थी राजदार, चार्जशीट में हुए सन्न कर देने वाले खुलासे
UP News: उमेश पाल शूटआउट से पहले माफिया डॉन अतीक अहमद (Atiq Ahmed News) की जुर्म की दुनिया को तो सब जानते ही थे. मगर…
ADVERTISEMENT

UP News: उमेश पाल शूटआउट से पहले माफिया डॉन अतीक अहमद (Atiq Ahmed News) की जुर्म की दुनिया को तो सब जानते ही थे. मगर ये शायद ही कोई जानता होगा कि अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen News) भी इस सब में शामिल थी. शायद ही किसी को अंदाजा होगा कि शाइस्ता परवीन भी हर जुर्म में अपने पति अतीक की साथी रही है. जैसे-जैसे पुलिस अतीक के काले साम्राज्य की जड़े खोद रही है, वैसे-वैसे ही कई बड़े खुलासे बाहर निकलकर सामने आ रहे हैं.









