जिस जगह से कभी का चलता था अतीक का राज अब वहां लग रहे चौके-छक्के, माफिया का घर बना क्रिकेट का मैदान
Prayagraj News : उत्तर प्रदेश के टॉप-10 माफिया गिरोह में शामिल IAS-227 के सरगना अतीक अहमद का आशियाना इन दिनों बच्चों के लिए खेल का मैदान बन गया है.
ADVERTISEMENT

Atiq Ahmed house
Prayagraj News : उत्तर प्रदेश के टॉप-10 माफिया गिरोह में शामिल IAS-227 के सरगना अतीक अहमद का आशियाना इन दिनों बच्चों के लिए खेल का मैदान बन गया है. मरहूम अतीक अहमद के घर में अब मुहल्ले के बच्चे स्कूल से लौटने के बाद मोहल्ले के बच्चे इन दिनों जमकर चौके छक्के लगाते हैं. आप को बता दे माफिया अतीक अहमद के खिलाफ करवाई करते हुए 22 सितंबर 2020 को पुलिस और पीडीए के 10 बुलडोज़र ने मिलकर अतीक़ के 3000 वर्ग गज में बने मकान को को ढहा दिया था.









