गुड्डू मुस्लिम का चेला-अतीक का गुर्गा आशिक उर्फ मल्ली की STF को तलाश, ये भी है खतरनाक बमबाज
माफिया डॉन अतीक अहमद की हत्या के बाद अब एसटीएफ और पुलिस को बमबाज गुड्डू मुस्लिम की तलाश है. उमेश पाल शूटआउट के दौरान फूलों…
ADVERTISEMENT

गुड्डू मुस्लिम का चेला-अतीक का गुर्गा आशिक ऊर्फ मल्ली को STF की तलाश, ये भी है खतरनाक बमबाज
माफिया डॉन अतीक अहमद की हत्या के बाद अब एसटीएफ और पुलिस को बमबाज गुड्डू मुस्लिम की तलाश है. उमेश पाल शूटआउट के दौरान फूलों की तरह बम बरसाने वाले इस बमबाज गुड्डू मुस्लिम को पकड़ने के लिए एसटीएफ अपनी पूरी ताकत लगा रही है. मगर ये अभी तक पकड़ में नहीं आया है. इसी बीच अब एसटीएफ और पुलिस को गुड्डू मुस्लिम के शागिर्द बमबाज आशिक उर्फ मल्ली की तलाश है. बता दें कि ये भी काफी खतरनाक बमबाज माना जाता है. इसके खिलाफ भी कई केस दर्ज हैं.









