गुड्डू मुस्लिम का चेला-अतीक का गुर्गा आशिक उर्फ मल्ली की STF को तलाश, ये भी है खतरनाक बमबाज

आशीष श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

गुड्डू मुस्लिम का चेला-अतीक का गुर्गा आशिक ऊर्फ मल्ली को STF की तलाश, ये भी है खतरनाक बमबाज
गुड्डू मुस्लिम का चेला-अतीक का गुर्गा आशिक ऊर्फ मल्ली को STF की तलाश, ये भी है खतरनाक बमबाज
social share
google news

माफिया डॉन अतीक अहमद की हत्या के बाद अब एसटीएफ और पुलिस को बमबाज गुड्डू मुस्लिम की तलाश है. उमेश पाल शूटआउट के दौरान फूलों की तरह बम बरसाने वाले इस बमबाज गुड्डू मुस्लिम को पकड़ने के लिए एसटीएफ अपनी पूरी ताकत लगा रही है. मगर ये अभी तक पकड़ में नहीं आया है. इसी बीच अब एसटीएफ और पुलिस को गुड्डू मुस्लिम के शागिर्द बमबाज आशिक उर्फ मल्ली की तलाश है. बता दें कि ये भी काफी खतरनाक बमबाज माना जाता है. इसके खिलाफ भी कई केस दर्ज हैं.

कौन है बमबाज आशिक ऊर्फ मल्ली

मिली जानकारी के मुताबिक, गुड्डू मुस्लिम के बाद आशिक उर्फ मल्ली बम बनाने में एक्सपर्ट है. आशिक उर्फ मल्ली को गुड्डू मुस्लिम ने ही बम बनाना सिखाया था. ये गुड्डू मुस्लिम का ही खास चेला है. आशिक उर्फ मल्ली प्रयागराज के घूमनगंज का रहने वाला है. माफिया डॉन अतीक अहमद के गैंग से यह बमबाज भी काफी सालों से जुड़ा हुआ है.

ये भी पढ़ें: जब अतीक ने गवाही रोकने के लिए कोर्ट में करवाई थी हड़ताल, STF चीफ अमिताभ यश ने किया बड़ा खुलासा

शाइस्ता परवीन को भी बचाने में कर रहा मदद

मिली जानकारी के मुताबिक, जांच के दौरान पुलिस को यह भी पता चला है कि अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन को संरक्षण और बचाने में आशिक उर्फ मल्ली मदद कर रहा है. इसके साथ यह भी शक है कि आशिक उर्फ मल्ली गुड्डू मुस्लिम की भी मदद कर रहा है. अब  मल्ली भी फरार है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बता दें कि गुड्डू बमबाज की तरह आशिक उर्फ मल्ली भी बम बनाने में उस्ताद है. इसी की वजह से मल्ली अतीक अहमद गैंग के टॉप-10 अपराधियों में शामिल है. इसके खिलाफ कई मुकदमें दर्ज हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, 3 साल पहले ही प्रयागराज पुलिस ने मल्ली और अरमान को गिरफ्तार किया था. इनके ऊपर मकान का कब्जा करने का आरोप था.

ये भी पढ़ें: अतीक और शाइस्ता के बीच थी शबाना! जानिए कौन है ये मिस्ट्री वूमन जो थी माफिया की राजदार

अतीक के कहने पर हरियाणा के माफिया से मिला मल्ली

जानकारी के मुताबिक, जांच में ये भी सामने आया है कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद आशिक उर्फ मल्ली ने गुजरात की साबरमती जेल के पास ही अपना ठिकाना बना लिया था. इस दौरान वह अतीक के कहने पर हरियाणा के किसी माफिया से मिला था.

ADVERTISEMENT

पुलिस को शक है कि अतीक ने शूटरों की मदद के लिए और उनको पनाह देने के लिए हरियाणा के किसी माफिया से मदद भी ली थी. इसके लिए उसने मल्ली को हरियाणा भेजा था. अब पुलिस को आशिक उर्फ मल्ली की तलाश है.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT