इलाहाबाद यूनिवर्सिटी: विज्ञान संकाय के प्रवेश गेट नंबर 4 में लगे ताले को छात्रों ने तोड़ा
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज स्थित इलाहाबाद विश्वविद्यालय (Allahabad University) के साइंस फैकल्टी के प्रवेश गेट पर छात्रों ने हंगामा किया और छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज स्थित इलाहाबाद विश्वविद्यालय (Allahabad University) के साइंस फैकल्टी के प्रवेश गेट पर छात्रों ने हंगामा किया और छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से लगाए गए साइंस फैकल्टी के प्रवेश गेट नंबर-4 का हथौड़ी से ताला तोड़ दिया. इस दौरान छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारे भी लगाए.
ताला तोड़ने वाले छात्रों का कहना है कि गेट नंबर-4 प्रवेश द्वार पर ताला लगाए जाने से छात्र-छात्राओं को तकरीबन एक से डेढ़ एक से डेढ़ किलोमीटर दूरी तय कर विश्वविद्यालय के साइंस फैकल्टी में आना होता है. जिससे क्लास का भी नुकसान होता है.
ताला लगाने के पीछे ये है वजह
इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने 2 नवंबर को नोटिफिकेशन जारी कर यूनिवर्सिटी के प्रयागराज के कटरा की तरफ से आने वाले साइंस फैकल्टी प्रवेश गेट नंबर-4 पर ताला लगाने को कहा था.
3 नवंबर से गेट नंबर-4 पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने ताला लगा दिया था. विश्वविद्यालय प्रशासन ने नोटिफिकेशन जारी कर ताला लगाने का कारण सिक्योरिटी को बताया था. नोटिफिकेशन में ये भी कहा गया था कि प्रवेश के लिए थॉर्नहिल रोड प्रवेश गेट नंबर 6 से सभी संकाय सदस्यों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों को आने के लिए कहा गया. ये नोटिफिकेशन कुलपति के अनुमोदन से जारी किया था.
नोटिफिकेशन के जरिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह भी कहा था कि एक छोटा गेट नंबर 4 के बगल में साइकिल स्टैंड के लिए रखा गया है, जिसमें सभी छात्र-छात्राएं अपनी गाड़ियां खड़ी कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
गेट पर ताला लगे एक हफ्ते ही बीते थे कि बुधवार को छात्रों ने प्रदर्शन कर गेट में लगे ताले को तोड़ दिया. विश्वविद्यालय की पीआरओ जया कपूर ने ये कहा कि कई बाहरी लोग गेट नंबर 4 से प्रवेश करके अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे सकते थे और ऐसी ही कुछ बातें सामने आई थीं, जिसमें सिक्योरिटी लेप्स होने के कारण गेट नंबर 4 में ताला लगाया गया था और बकायदा इसका नोटिफिकेशन जारी कर सभी को जानकारी दी गई थी. छात्रों ने आज ताला तोड़ दिया है. दोषी छात्रों के खिलाफ विश्वविद्यालय प्रशासन कार्रवाई करेगा.
छात्र-छात्राओं ने किया समर्थन
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के साइंस फैकल्टी के प्रवेश गेट पर छात्रों द्वारा प्रदर्शन कर ताला तोड़े जाने का समर्थन भी कई छात्र-छात्राओं ने किया है. छात्र-छात्राओं के मुताबिक, कटरा की तरफ गेट खुलने से हम लोगों को कम दूरी तय कर कैंपस में प्रवेश मिल जाता था. इस गेट में ताला लगने से गेट नंबर 6 से हम लोगों को अंदर आना पड़ता है़. जिसके लिए एक से डेढ़ किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है. इस वजह से हमारी क्लासेस भी छूट जाती है. गेट नंबर 4 का ताला खुलने से हम लोगों को कम दूरी तय कर कैंपस में प्रवेश मिल जाएगा.
ADVERTISEMENT
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में फीस वृद्धि का अनूठा विरोध…छात्रों ने गेट पर किया कलश स्थापना
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT