प्रयागराज

प्रयागराज हिंसा: AIMIM और SP के इन नेताओं के खिलाफ केस दर्ज, 95 दंगाई किए गए नामजद

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज समेत कई जिलों में पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ बीजेपी की निलंबित नेता नुपुर शर्मा की कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद लोगों ने नारेबाजी और पथराव किया था. ताजा जानकारी के अनुसार, पुलिस ने अब तक 95 उपद्रवियों को तीन अलग-अलग एफआईआर में नामजद कर लिया है. साथ ही पांच हजार अज्ञात उपद्रवियों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है.

आपको बता दें कि AIMIM के जिलाध्यक्ष शाह आलम और जीशान रहमानी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इसके अलावा, पुलिस ने एसपी के पार्षद फजल खान और दिलशाद मंसूरी के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है. वहीं, पुलिस ने मामले में मोहम्मद जावेद उर्फ जावेद पंप को हिंसा का मास्टरमाइंड बताया है.

पुलिस ने मजदूर सभा के नेता आशीष मित्तल और अटाला इलाके के हिस्ट्रीशीटर टीपू के खिलाफ भी केस दाखिल किया है.

गौरतलब है कि हिंसा के ‘मास्टरमाइंड’ मोहम्मद जावेद उर्फ जावेद पंप के घर पर पीडीए ने कार्रवाई का नोटिस चस्पा किया है. यह नोटिस शनिवार को लगाया गया. नोटिस के जरिए यह कहा गया है 12 जून को 11:00 बजे तक घर में रहने वाले सभी लोग सामान हटाकर खाली कर दें, ताकि पीडीए अपनी कार्रवाई कर सके. आपको बता दें जावेद पंप को पहले ही पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.

इससे पहले एसएसपी अजय कुमार ने शनिवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था, “आरोपियों के अवैध निर्माणों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी. गैंगस्टर एक्ट लगाकर, इनकी काली कमाई की सम्पत्तियों का जब्तीकरण किया जाएगा. किसी भी एंगल से इनको छोड़ा नहीं जाएगा.”

प्रयागराज हिंसा के आरोपी की JNU में पढ़ने वाली बेटी पर भी शक! क्या गिरफ्तार करेगी पुलिस?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × 2 =

अतरंगी कपड़े पहन चर्चा में रहने वालीं उर्फी जावेद का है यूपी से खास कनेक्शन बीच जंगल बॉलीवुड के इस गानें पर झूमती दिखीं हसीन जहां क्रिकेटर रिंकू सिंह के मालदीव वाली वेकेशन की देखें 7 अनदेखी तस्वीरें घर में क्यों नहीं रखते ताजमहल की तस्वीर या शोपीस? 12 ज्योतिर्लिंग और 151 शिवलिंग…काशी के इस मंदिर में है महादेव का अद्भुत लोक, देखें गैंगस्टर जीवा पर गोलीबारी में घायल बच्ची को देखने पहुंचे CM योगी, चॉकलेट देकर कही ये बात क्या आप भी यूपी में बनना चाहते हैं प्राइमरी के टीचर? जानें क्या है योग्यता सरनेम बदलने वाली हैं एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की वाइफ! खुद किया खुलासा मारे गए गैंगस्टर संजीव जीवा की पत्नी पायल माहेश्वरी की कहानी अमिताभ की नातिन को डेट कर रहा ये एक्टर? यूपी से है कनेक्शन वकील बनकर गैंगस्टर संजीव जीवा को गोली मारने वाले की तस्वीर आई सामने BHU दाखिले का प्रोसेस शुरु, जानें अंतिम तारीख, और आवेदन का तरीका स्विमिंग पूल किनारे खड़ीं श्वेता तिवारी का ये लुक देखा आपने? Photos जमकर वायरल चुनावों में वायरल हो जाती हैं पीली साड़ी वाली मैडम, आजकल क्या कर रही हैं रीना द्विवेदी? मोहम्मद कैफ और पूजा की शादी की कहानी है इंट्रेस्टिंग, प्रेम के लिए तोड़ी थी हर दीवार इस मामले में IIT कानपुर पूरे देश में नंबर 1, जानिए कैसे मिलता है एडमिशन, कितनी है फीस रुबीना से रूबी बन मुस्लिम युवती ने की शादी, फिर मुश्किल में फंसी तो यूं बची कितना ऊंचा है ताजमहल का प्रवेश द्वार? यूपी के इन 8 जिलों में दिखेगा हीट वेव का असर, IMD ने दिया ये अपडेट महिला पहलवानों को लेकर भोजपुरी स्टार अक्षरा सिंह ने बाराबंकी में कह दी बड़ी बात