प्रयागराज

प्रयागराज: 20 सेकेंड में कोरोना की रिपोर्ट बताएगी ये मशीन, MNIT के वैज्ञानिक कर रहे तैयार

उत्तर प्रदेश के मोती लाल नेहरू राष्टीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनआईटी) के वैज्ञानिक अब जल्द ऐसी मशीन तैयार करने वाले हैं, जिससे आपको घर बैठे 20 सेकेंड में कोविड जांच की रिपोर्ट मिल सकेगी. इसकी लागत करीब 100 रुपये के आस-पास आएगी, इसके लिए एमएनआईटी के वैज्ञानिक मशीन बनाने की तैयारी में जुट गए हैं.

डीप एक्स डिवाइस से लैस हाईटेक फोल्डिंग पोर्टेबल मशीन को बनाने के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग डीएसटी से एमएनआईटी के मेकैनिकल ब्रांच को 52 लाख की ग्रांट मिली है. बताया जा रहा है कि जल्द ये मशीन कोविड की जांच में मदद के लिए तैयार हो जाएगी.

मशीन कैसे करेगी काम?

यह मशीन एक्स-रे स्कैन से कोरोना संक्रमित मरीज की पहचान कर लेगी. डीप एक्स डिवाइस के सॉफ्टवेयर को पोर्टेबल एक्स-रे स्कैनर से जोड़कर बारीकी से जांच करेगी. पोर्टेबल एक्स-रे मशीन से जुड़कर यह सॉफ्टवेयर संक्रमित व्यक्ति के फेफड़े को स्कैन कर अपलोड हुई एक्स-रे से मिलान करेगी. इन सब चीजों की जांच के लिए मशीन 20 सेकेंड का समय लगेगा. बताया जा रहा है कि पूरी जांच के लिए करीब 100 रुपये का खर्च आएगा. यह मशीन इतनी छोटी है कि किसको किसी छोटे सूटकेस में कहीं भी आसानी से ले जाया जा सकता है.

5 सदस्यीय टीम बना रही मशीन

डीप एक्स डिवाइस से लैस हाईटेक फोल्डिंग पोर्टेबल मशीन को बनाने के लिए एमएनआईटी की 5 सदस्यीय टीम काम कर रही है. मैकेनिकल ब्रांच के प्रो0 मुकुल शुक्ला, डॉक्टर प्रवीण अग्रवाल, कंप्यूटर साइंस विभाग की डॉ. सजिता, डॉक्टर नवजोत सिंह और रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर दीपक गुप्ता इस प्रोजेक्ट में लगे हैं.

पूरे देश में कोविड-19 से अब तक लाखों लोगों की मौत हुई और इससे लोग डरे भी हुए हैं. हालांकि, कोविड का असर कम जरूर हुआ है, लेकिन कोरोना से जंग अभी भी जारी है, इसके लिए इन वैज्ञानिकों का प्रयास लोगों की मदद जरूर करेगा.

कोरोना वैक्सीनेशन: सर्टिफिकेट में एक ही शख्स के नाम पर 5 खुराकें, छठे टीके की मिली तारीख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen − eight =

आकांक्षा दुबे के लिए समर सिंह ने किया भावुक पोस्ट, लगा है हत्या का आरोप अतीक को लेकर पुलिस का काफिला कैसे प्रयागराज की ओर बढ़ रहा, टॉप एंगल से आईं तस्वीरें आकांक्षा दुबे ने अक्षरा सिंह को आखिरी मैसेज में क्या लिखा? भोजपुरी एक्ट्रेस ने खुद बताया मौत से पहले के वीडियो में फूट फूटकर रोती दिखीं आकांक्षा दुबे? ये वीडियो आया सामने अतीक अहमद को ला रही गाड़ी से टकराई गाय, मौके पर ही बेजुबान ने तोड़ा दम अचानक पेट्रोल पंप पर रुक गई अतीक वाली गाड़ी, फिर धीमी आवाज़ में पुलिस से कुछ कहते दिखा संभल: छत पर चढ़कर सांड ने मचाया आतंक, नीचे उतारने में सभी के छूटे पसीने अतीक को गुजरात से लेकर रवाना हुई UP पुलिस, गाड़ी पलटने की चिंता दिखी चेहरे पर भदोही की लड़की भोजपुरी सिनेमा में बना रही थी पहचान, आकांक्षा दुबे की कहानी का दर्दनाक अंत BSP चीफ मायावती की बहू की तस्वीर आई सामने, मेंहदी लगवाते हुए नजर आईं प्रज्ञा देवरिया: राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता रद्द किए जाने पर सड़क पर लेटे कांग्रेसी UP में फिर फूटा कोरोना बम, बीते 8 दिन में मिले 209 नए केस, जानें ताजा हाल दारूबाज बंदर का आतंक! हाथ से बोतल छीनकर पी जाता है शराब यूपी में चांद के साथ दिखे सितारे का रमजान और मां चंद्रघंटा से जोड़ रहे कनेक्शन पर असल बात तो ये है गाजियाबाद में चोरों का कारनामा… रैपिड रेल की साइट से 1000 प्लेटें कर दी गायब खेसारी, खुशी के भोजपुरी गाने पर ‘नागिन’ बन नाचीं श्वेता, एक ही दिन में 4 मिलियन व्यूज आरिफ का दोस्त सारस इस परिवार के यहां पहुंचा, दाल-चावल-रोटी संग मैगी भी खाई अरविंद अकेला कल्लू और शिल्पी राज के चईता गीत ‘देहिया खोजे AC’ ने मचा दिया धमाल चर्चा में है आरिफ और सारस की दोस्ती वाली कहानी, जानिए कैसे मिले थे दोनों, क्यों हुए जुदा जानिए कानपुर के करौली बाबा के टॉप 5 बड़े दावे