प्रयागराज: HC ने दिया अतिक्रमण हटाने का आदेश, अवैध रूप से बने कई धार्मिक निर्माण ध्वस्त

कुमार अभिषेक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अतिक्रमण हटाने को लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट की ओर से दिए गए आदेश पर अमल शुरू हो गया है. दरअसल, प्रशासन द्वारा अमर शहीद आजाद पार्क में बने मस्जिद, मजार, मंदिर समेत कई अवैध ढांचों को ध्वस्त कर दिया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार, हाई कोर्ट के आदेश के बाद अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क के अंदर बनी मस्जिद, 14 कब्र और तीन मंदिरों समेत करीब तीन दर्जन धार्मिक अतिक्रमण को हटा दिया गया है. ये कार्रवाई देर शुक्रवार देर रात तक चलती रही. प्रशासन ने यहां से मलबा हटाकर पौधे लगा दिए हैं.

आपको बता दें कि हाई कोर्ट ने प्रयागराज स्थित अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क में 1975 के बाद हुए अवैध निर्माण को हटाने का आदेश दिया था. बाद में कोर्ट ने इसके कार्रवाई संबंधी सरकार की रिपोर्ट पर असंतोष जताया था.

प्रयागराज: 20 सेकेंड में कोरोना की रिपोर्ट बताएगी ये मशीन, MNIT के वैज्ञानिक कर रहे तैयार

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT